सोनी लिव की वेब सीरीज 'योर ऑनर' की सफलता के बाद जिम्मी शेरगिल इसके सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं। इस सीरीज में अपने और बाकी किरदारों को लेकर उन्होंने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत की है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस सीरीज में उनकी जद्दोजहद पिछले सीजन की ही तरह जारी रहेगी? जिसका जवाब देते हुए जिम्मी शेरगिल ने कहा कि इस सीरीज में नए किरदार जुड़े हैं जिस लिहाज नई चुनौतियां भी होंगी तो जाहिर सीरीज को लेकर जद्दोजहद बढ़ जाएगी। इस सीरीज में जहां सीजन 1 खत्म हुआ था, इसमें आगे की कहानी दिखाई गई है।
यहां देखें वीडियो
सीरीज में जिम्मी एक जज के किरदार में नजर आ रहे हैं। अपने किरदार को लेकर जिम्मी बताते हैं, "फैसला सुनाना एक जज के लिए प्रोफेशनल फ्रंट हो सकता है। लेकिन जब उस जज का किरदार घर जाता है तो उसकी अपनी लाइफ है। एक पिता के तौर पर उस जज की अपने बच्चे के लिए क्या जिम्मेदारी है। इसे लेकर पिछली कहानी बताई गई थी। अगले सीजन में वही जज अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहत को जारी रहेगी।"
फिल्मों से लेकर ओटीटी के सफर के बारे में बात करते हुए जिम्मी शेरगिल ने कहा, "मेरे पास ओटीटी को लेकर कई कहानियां आईं लेकिन मैंने सिर्फ दो वेब सीरीज - रंगबाज और योर ऑनर को ही चुना क्योंकि मुझे इनकी कहानी बेहतर लगी।"
ओटीटी को लेकर बोलते हुए जिम्मी ने कहा, "मैं ओटीटी को बहुत एंजॉय करता हूं। मैंने जहां भी काम किया वहां बेहतर लोग मिलते चले गए। पहली बार जब ओटीटी होने वाली थी तब कई सवाल मन में आए। शूटिंग को लेकर तब कुछ अलग सोचा था लेकिन जब ओटीटी करने लगा, तो इसमें चीजें एक सामना ही थीं। फिल्मों के बदले ओटीटी को बनाने में थोड़ा वक्त लगता है।"
ओटीटी करने की इच्छा पर जिम्मी शेरगिल ने कहा कि यदि उन्हें आगे भी बेहतर किरदार मिलते रहें तो वह इस प्लेटफॉर्म पर काम करते रहेंगे।