भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर जिन्हें हम प्यार से लता दीदी भी कहते हैं। लता दीदी ने 7 दशकों तक अपनी मधुर आवाज के जादू से सभी को मदहोश कर दिया। अपने गानों से सुर कोकिला ने करोड़ों लोगों का ढ़ेर सारा प्यार बटोरा।
बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। सिंगर ने अपनी जादुई आवाज से 36 भाषाओं में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि लता मंगेशकर के जैसा कोई सिंगर नहीं है। इनकी आवाज में कुछ ऐसा जादू है कि कोई भी उनके गानों को सुनता तो बस उसमें खो जाता हैं। ऐसे ही नहीं सिंगर को म्यूजिक इंडस्ट्री में भगवान का दर्जा दिया जाता है।
लता मंगेशकर की आवाज़ सुनकर कभी किसी की आंखों में आंसू आए, तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला। जानिए कुछ ऐसी ही गानों के बारे में।
लता मंगेशकर के टॉप 10 फेमस गाने
1. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी
2.वंदे मातरम (आनंद मठ)
3.लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो (साधना)
4.प्यार किया तो डरना क्या (मुगल-ए-आजम)
5.आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे (अनपढ़)
6.ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया (अनारकली)
7.तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं (मासूम)
8.आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है (गाइड)
9.पर्बत के पीछे चंबे दा गांव (महबूबा)
10.हाय-हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी (रोटी, कपड़ा और मकान)