A
Hindi News मनोरंजन संगीत जरा ठहरो: अरमान मलिक का नया गाना लोगों को खूब आ रहा है पसंद, यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड

जरा ठहरो: अरमान मलिक का नया गाना लोगों को खूब आ रहा है पसंद, यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड

अरमान मलिक और तुलसी कुमार के गाने 'जरा ठहरो' की खास बात ये है कि इसे लॉकडाउन में शूट किया गया है। 

ARMAAN MALIK, ZARA THEHRO- India TV Hindi Image Source : TWITTER @RITUSETH2109 अरमान मलिक का गाना 'जरा ठहरो' हुआ रिलीज

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हुआ था, अरमान मलिक पहले अपना गाना 'जरा ठहरो' 6 जुलाई को रिलीज करने वाले थे, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत को सम्मान देते हुए अरमान ने उस दिन गाना रिलीज करना कैंसिल कर दिया था। अब उनका गाना 'जरा ठहरो' रिलीज हो गया। गाना रिलीज होते ही छा गया और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को अरमान मलिक और तुलसी कुमार ने गाया है। 3 मिनट 45 सेकेंड के इस गाने के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं।

अरमान मलिक और तुलसी कुमार के गाने 'जरा ठहरो' की खास बात ये है कि इसे लॉकडाउन में शूट किया गया है। गाने में अरमान अभिनय करते भी दिख रहे हैं, वहीं उनके साथ महरीन पीरजादा स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। अरमान मलिक का ये स्वीट रोमांटिक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अरमान और तुलसी ने पहले भी कई गाने साथ गाए हैं।

देखिए अरमान मलिक का नया गाना 'जरा ठहरो'

8  जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को दो दिन में ही 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर 9 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

देखिए फैन्स को खूब पसंद आ रहा है गाना