A
Hindi News मनोरंजन संगीत Student of the Year 2 से आलिया भट्ट-टाइगर श्रॉफ के Hook Up सॉन्ग का टीजर रिलीज

Student of the Year 2 से आलिया भट्ट-टाइगर श्रॉफ के Hook Up सॉन्ग का टीजर रिलीज

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के नए गाने Hook Up का टीजर रिलीज़ हो गया है।

Alia Bhatt, Tiger Shroff- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Alia Bhatt, Tiger Shroff

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के नए गाने Hook Up का टीजर रिलीज़ हो गया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट डांस करते नज़र आएंगे। पूरा गाना मंगलवार को रिलीज़ होगा। फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया है। यह अनन्या और तारा की पहली फिल्म है। आपको बता दें कि 2012 में आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में वह स्पेशल डांस नम्बर करती नज़र आएंगी।

टीजर को टाइगर, आलिया, अनन्या, करण जौहर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। टीजर देखकर लोग पूरा गाना सुनने के इंतज़ार में हैं।

इसके पहले टाइगर ने इस गाने से अपनी और आलिया की स्टिल भी शेयर की थी।

Hook Up गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। इसकी शूटिंग करीब एक महीने पहले मुंबई के एक पॉपुलर स्टूडियो में हुई थी। पहली बार आलिया और टाइगर ने साथ में काम किया है।

देखें टाइगर का ट्वीट...

इसके पहले फिल्म के दो गाने 'ये जवानी है दीवानी' और 'दिल्ली मुंबई की कुड़ियां' भी रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म 10 मई को रिलीज़ होगी।

Also Read:

करीना कपूर खान ने आगे बढ़ाई अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग डेट, ये है कारण

शाहरुख खान ने अबराम के साथ शेयर की तस्वीर, बताया उसे मिनी SRK

दबंग 3 के साथ नहीं क्लैश होगी ब्रह्मास्त्र, अयान मुखर्जी ने बताया कब आएगी फिल्म