A
Hindi News मनोरंजन संगीत माता वैष्णो देवी के दरबार में सोनू निगम ने गाए भजन

माता वैष्णो देवी के दरबार में सोनू निगम ने गाए भजन

 प्रख्यात गायक सोनू निगम ने वैष्णो देवी के दरबार में भजन गाकर इस साल माता के भक्तों के लिए नवरात्रि के पावन अवसर को और भी खास बना दिया। 

<p>माता वैष्णो देवी के...- India TV Hindi माता वैष्णो देवी के दरबार में सोनू निगम ने गाए भजन

कटरा: प्रख्यात गायक सोनू निगम ने वैष्णो देवी के दरबार में भजन गाकर इस साल माता के भक्तों के लिए नवरात्रि के पावन अवसर को और भी खास बना दिया। सोनू ने एक खास कार्यक्रम 'माता की भेंटें' में अपने गायन की प्रस्तुतिकरण की। इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें जम्मू के कटरा में मां के दरबार में सोनू को माथे पर 'जय माता दी' के पट्टे को बांधे गाते हुए देखा जा सकता है।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को महानवमी के दिन किया गया था, जिसे नवरात्र के उत्सव का आखिरी दिन माना जाता है।

सोनू ने हाल ही में ब्रिटेन में भी परफॉर्म किया जहां उन्हें वार्षिक 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड्स में मैग्नीफिशियेंट परफॉर्मिग आर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इनपुट- आईएनएस

Related Video