A
Hindi News मनोरंजन संगीत The Daaku Anthem: 'सोनचिड़िया' का पहला गाना हुआ रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत-भूमि पेडनेकर की फिल्म

The Daaku Anthem: 'सोनचिड़िया' का पहला गाना हुआ रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत-भूमि पेडनेकर की फिल्म

'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अभिषेक चौबे ने सोनचिड़िया का निर्देशन किया है।

<p>The Daaku Anthem</p>- India TV Hindi The Daaku Anthem

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोनचिड़िया' का गाना 'द डाकू एंथेम' रिलीज हो गया है। इस गाने को अभिषेक नैलवाल ने गाया है और कंपोज किया है केतन ने। डाकू एंथेम को आरएसवीपी मूवीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- बागी तेरा काम, डर मिट्टी में मिला दे! डाकू एंथेम रिलीज

मध्यप्रदेश के बीहड़ों में यह फिल्म शूट की गई है। सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में लखना के किरदार में हैं जो अपनी गैंग का मालिक है। फिल्म में मनोज वाजपेयी मान सिंह के रोल में हैं, जो लखना के गैंग का लीडर है। भूमि पेडनेकर फिल्म में इंदुमती तोमर के किरदार में हैं। इस फिल्म में आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

उड़ता पंजाब और इश्किया जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अभिषेक चौबे इस फिल्म के भी निर्देशक हैं। यह फिल्म चंबल के इर्द गिर्द घूमती है। रोनी स्क्रूवाला की यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Kesari trailer: आज रिलीज़ होगा अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर, दिखेगी 21 सिखों की वीरता की कहानी

अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम