मुंबई: कोरियोग्राफर-डांसर टेरेंस लुईस का मनना है कि लॉकडाउन की सबसे खराब बात अकेले रहना है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ने शारीरिक मुल्यों को सिखाया है। अपने रिलेशनशिप के बारे में याद करते हुए लुईस ने कहा, "लॉकडाउन का सबसे खराब बात सिंगल होना है। मैं शारीरिक आत्मीयता के मुल्यों का एहसास कर रहा हूं और मैं हाथ पकड़ना और किस करना मिस कर रहा हूं।"
टेरेंस का कहना है कि चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच केवल एक ही चीज सकारात्मक रुप से आगे बढ़ने में मदद करती है और वो है खुद को काम में व्यस्त रखना।
उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों में मैंने पिछले दो वर्षों से अधिक काम किया है।"
वूट पर स्ट्रीम होने वाले 'गो फन योरसेल्फ' के एक एपिसोड के लिए टेरेंस ने कुशा कपिला के साथ बातचीत में अपना लॉकडाउन अनुभव साझा किया।