सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहनत और लगन से संगीत औऱ बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अहम जगह बनाई है। नेहा मिसाल हैं इस बात की कि संघर्ष की हमेशा जीत होती है।
हाल ही में नेहा ने अपने बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो छोटी सी उम्र में माता के जागरण के स्टेज पर माइक थामे गाती नजर आ रही है। वहीं पास में उनके भाई टोनी कक्कड़ बैठे है और पिता भी मौजूद हैं।
नेहा ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ साथ इसका शानदार कैप्शन भी दिया है। आप देख सकते हैं कि कितनी छोटी थी मैं जब मैंने गाना शुरू कर दिया था। मैं ही नहीं, टोनी कक्कड़ भैयू भी यहां मां के सामने हैं।
कहते है न की संघर्ष असली होता है, हमारे लिए वह सच में स्ट्रगल वाले दिन थे जो असली हैं। हम कक्कड़ एक प्राउड परिवार है।"
दूसरी तस्वीर में मेरी लेटेस्ट फोटो है, जिसमें मैं खूबसूरत शख्स के साथ हूं. यह वह हैं जिन्होंने हमें जिंदगी की सबसे खूबसूरत फोटो दी है। थैंक्यू सर आपने ये यादगार लम्हा तस्वीर में कैद कर लिया। आपने ये फोटो हमे देकर और ज्यादा मेहनत करने की ताकत दी है। जय माता दी।
नेहा की इस फोटो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। इस फोटो की काफी तारीफ की जा रही है और नेहा के संघर्ष को सलाम किया जा रहा है। यहां तक कि नेहा के पति औऱ सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने भी शानदार कमेंट किया है।
रोहन प्रीत सिंह ने लिखा है - "कक्कड़ परिवार का संघर्ष ही असल में असली संघर्ष है। इसीलिए आप सब इतने असली, प्यारे और जमीन से जुड़े हुए हो। प्राउड ऑफ यू।"