सिंगर जसलीन रॉयल ने कहा है कि वह कोरोनावायरस के हल्के लक्षणों से ठीक हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना प्लाज्मा दान करने की योजना बना रही हैं। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा की।
उन्होंने लिखा, "आखिरकार टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव पाई गई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्या करें। सबसे पहले अपने संपर्क में आए हुए लोगों को इसके बारे में बताएं। अधिकारियों का सहयोग करें। सबसे मुख्य बात आप परेशान न हों।"
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक बार फिर रोमांस करते आएंगे नजर, 'दिल को मैंने दी कसम' का फर्स्ट लुक किया शेयर
उन्होंने आगे कहा, "17 जुलाई को मैं लुधियाना से मुंबई जाने वाली थी, इसलिए मैंने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें पॉजिटिव पाई गई थी। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे। इसलिए मैं 'होम क्वारंटीन' में थी और हर जरूरी सावधानी बरत रही थी। कल मैंने अपना फिर से टेस्ट करवाया, जिसमें मैं नेगेटिव पाई गई हूं। आगे चल कर मैं प्लाज्मा देने की योजना बना रही हूं। गो कोरोना गो कहकर इसे समाप्त करना चाहती हूं।"
मई में, जसलीन कोरोनावायरस महामारी मद्देनजर लॉकडाउन के बीच मुंबई से अपने गृहनगर लुधियाना चली गई थीं।