A
Hindi News मनोरंजन संगीत सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया 'कोरोना' सॉन्ग, सोशल मीडिया पर वायरल लड़के को किया सैल्यूट

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया 'कोरोना' सॉन्ग, सोशल मीडिया पर वायरल लड़के को किया सैल्यूट

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई गानें बने हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

Singer Abhijeet Bhattacharya Coronavirus- India TV Hindi अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया कोरोना गाना

एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है तो दूसरी तरफ लोग अपने-अपने अंदाज में इस महामारी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़के ने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'चलते चलते' के हिट गाने 'सुनो ना सुनो ना' को बदलकर कोरोन वायरस के लिए एक अवेयरनेस सॉन्ग बना दिया, जिस पर सिंगर ने प्रतिक्रिया दी है

अभिजीत भट्टाचार्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुद तेजस गंभीर द्वारा गाए गए 'कोरोना' गाने को गा रहे हैं। उन्होंने उस लड़के को भी सैल्यूट किया है, जिसने उनके गाने को नया रूप दिया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

कोरोना वायरस: गूगल-डूडल ने हैंड वॉश पर रिसर्च करने वाले डॉक्टर इग्नाज सेमेल्विस को किया याद

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 195 पर पहुंच गई है। सुबह 9 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 195 मामलों में से 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं। वहीं, देश में इस घातक कोरोनावायरस के कारण 4 लोगों की जान चुकी है।