रैपर्स रफ्तार और कृष्णा ने साथ मिलकर नया रैप सॉन्ग 'चौखन्ना' रिलीज कर दिया है। इसमें टीवी एक्टर करण वाही भी नज़र आ रहे हैं। ये गाना हॉटस्टार के स्पेशल शो 'हंड्रेड' में प्रमुख महिला पात्रों से प्रेरित है। इस वेब शो में लारा दत्ता, रिंकू राजगुरु और करण वाही अहम भूमिका निभा रहे हैं।
'चौखन्ना' गाने में दो विपरीत शख्सियत को दिखाती है। सौम्या (लारा दत्ता) को रफ्तार और नेत्रा (रिंकू राजगुरु) को कृष्णा ने रैप किया है, जो शो में मैड-ई (करण वाही) के कैरेक्टर को जीवंत करता है।
रफ्तार ने कहा, 'इस गाने को हंड्रेड से प्रेरणा मिली है, जिसमें लारा और रिंकू एक-दूसरे से अनजान हैं, लेकिन साथ में अमेजिंग हैं। इसलिए जब कुछ अलग करने का मौका मिला तो हम तुरंत तैयार हो गए। हमें उम्मीद है कि इस संकट की घड़ी में ये कुछ उम्मीद देगा। कृष्णा और करण के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमने इसे वर्चुअली बनाया है।'
कृष्णा ने कहा, 'रफ्तार और मैं, हम दोनों ही ऐसा गाना बनाना चाहते थे, जिसे हर कोई पसंद करे। जब कोई ये गाना सुने तो उसके दिल में पूरी तरह से उतर जाए.. यही असली फन है।'
अभिनेता करण वाही का कहना है कि उन्होंने कॉमेडी-एक्शन वेब सीरीज 'हंड्रेड' में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए रैपर रफ्तार की मदद ली। सीरीज में करण ने मनोहर दहिया उर्फ मैड-ई का किरदार निभाया है, जो हरियाणा का एक रैपर, डीजे और संगीतकार है।
इस सीरीज में लारा दत्ता एसीपी सौम्या शुक्ला के रूप में नजर आ रही हैं।