Muqabla song Street Dancer 3D: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के दमदार ट्रेलर के बाद फिल्म का गाना 'मुकाबला' रिलीज हो गया। ये गाना वरुण धवन और प्रभु देवा पर फिल्माया गया है। यकीन मानिए ये गाना इस साल का बेस्ट रिक्रिएशन है। प्रभु देवा और ए आर रहमान ने इस गाने की लाज बचा ली, और तनिष्क बागची ने भी इस गाने की सोल की जिंदा रहने दिया है।
गाने में इस बार यश नार्वेकर और परंपरा ठाकुर की आवाज सुनाई पड़ रही है। शब्बीर अहमद के लिखे इस गाने में तनिष्क ने अपने बोल भी जोड़े हैं। गाना बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है। आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। हां वरुण धवन प्रभु देवा के स्टेप मैच नहीं कर पाए हैं, वो उनके सामने बच्चे लग रहे हैं। बावजूद इसके आप प्रभु देवा के लिए ये गाना सुन सकते हैं। अभी देखिए ये गाना-
श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और नोरा फतेही जैसे सितारों से सजी डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म में डांस के साथ-साथ इंडिया और पाकिस्तान का एंगल भी डाला गया है। रिपब्लिक डे के पास रिलीज होने वाली फिल्म दर्शक कितना पसंद करते हैं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
Related Video