माधुरी दीक्षित का डेब्यू सिंगल 'कैंडल' शनिवार को होगा रिलीज
माधुरी दीक्षित का डेब्यू सिंगल सॉन्ग 'कैंडल' शनिवार को रिलीज होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एब सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। डांस और एक्टिंग में बेमिसाल माधुरी दीक्षित का डेब्यू सिंगल सॉन्ग 'कैंडल' शनिवार को रिलीज होगा। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "हम सभी इसमें एक साथ हैं और हम निश्चित रूप से इससे मजबूत होकर बाहर आएंगे। बस हमें थोड़ी उम्मीद और सकारात्मकता चाहिए। हैशटैगकैंडल तीन दिनों में रिलीज हो रहा है।"
वहीं गायन में कदम रखने के फैसले के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "मैं जब बड़ी हो रही थी, तब संगीत कुछ ऐसा था जो हमारे घर का एक अभिन्न हिस्सा था। इसने मुझे जीवन में बहुत सारी शानदार चीजों का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी। इसलिए अपने जन्मदिन पर, मैंने टीजर जारी करने और अपने प्रशंसकों के साथ गाने की झलक को साझा करने का फैसला किया।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि यह मेरे प्रशंसकों को उस प्यार और समर्थन के लिए उपहार देने का सही समय है, जो उन्होंने मुझ पर सालों से बरसाया है। हम सभी एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। इसलिए, हमने फैसला किया कि गाना रिलीज करना एक अच्छा आइडिया होगा। संगीत और इसके बोल बहुत सकारात्मकता लाते हैं और मेरे लिए आशा को परिभाषित करते हैं। मैं वास्तव में चाहती हूं कि सभी को इससे लाभ मिले।"
माधुरी दीक्षित मे हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन पर उन्होंने फैन्स को गिफ्ट में गाने का टीज़र रिलीज करके दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे लव और गुड विशेज के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद। कुछ प्यार वापस देना चाहती हूं.. मेरे सबसे पहले सिंगल का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू.. जल्द ही गाना भी शेयर करूंगी। इसका शीर्षक कैंडिल है, इसका अर्थ उम्मीद से है, जिसकी हम सभी को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है।'
(इनपुट-आईएएनएस)