A
Hindi News मनोरंजन संगीत पुण्यतिथि: 'मेरे सपनों की रानी' हो या 'पल पल दिल के पास', वो गाने जिन्हें किशोर कुमार की आवाज ने बनाया खास

पुण्यतिथि: 'मेरे सपनों की रानी' हो या 'पल पल दिल के पास', वो गाने जिन्हें किशोर कुमार की आवाज ने बनाया खास

आज वह भले ही किशोर कुमार हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत पंक्तियों ने उन्हें आज भी अपने चाहने वालों के दिलों के जिंदा रखा है।

किशोर कुमार- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @TIRTHADEEPK किशोर कुमार

मशहूर प्लेबैक सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है। 4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर कुमार 13 अक्टूबर 1987 को बेहद कम उम्र में चल बसे थे। किशोर कुमार की आज 34वीं पुण्यतिथि है। किशोर कुमार के पिता का नाम कुंजालाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था। किशोर कुमार के बचपन का नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम किशोर कुमार कर लिया और इसी नाम से पहचान बनाई। किशोर कुमार के पिता कुंजीलाल खंडवा के बहुत बड़े वकील थे। किशोर अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। किशोर ने अपने लंबे फिल्मी सफर में 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू', 'मेरे सामने वाली खिड़की में' और 'मेरे महबूब कयामत होगी' जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं।

आज किशोर कुमार की पुण्यतिथि है, इस मौके पर देखिए किशोर कुमार के बेहतरीन नग्में-

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...

नीले नीले अंबर पर चांद जब आए...

गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल...

एक लड़की भीगी-भागी सी...

तू, तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा...

पल पल दिल के पास...

ये शाम मस्तानी...

ओ मेरे दिल के चैन...

एक अजनबी हसीना से...

मेरे महबूब कयामत होगी...

खईके पान बनारस वाला