A
Hindi News मनोरंजन संगीत Video: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तंजानिया के फैंस का वायरल वीडियो किया पोस्ट

Video: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तंजानिया के फैंस का वायरल वीडियो किया पोस्ट

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कियारा और सिद्धार्थ ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Video: कियारा आडवाणी ने तंजानिया के फैंस का वायरल वीडियो किया पोस्ट- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Video: कियारा आडवाणी ने तंजानिया के फैंस का वायरल वीडियो किया पोस्ट

Highlights

  • 'शेरशाह' के हिट गाने 'राता लम्बियां' पर तंजानिया के भाई-बहन का वीडियो वायरल
  • इस वायरल वीडियो को कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया शेयर

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी  और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल अगस्त में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के लोकप्रिय रोमांटिक नंबर 'राता लम्बियां' पर तंजानिया के भाई-बहन की ओर से बोल का लिप-सिंक करते हुए एक वीडियो साझा किया है। कियारा और सिद्धार्थ के अलावा, फिल्मफेयर ने भी इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। मूल रील को किली पॉल नाम के एक फॉलोवर द्वारा बनाया गया है।

यूजर और उसकी बहन क्लिप में गीत के बोल को लिप-सिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे कैप्शन दिया गया है, हमने इस ध्वनि के साथ अभी तक रील नहीं बनाई थी।

गाने को जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने गाया है। यह कियारा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है।

Image Source : instagram Video: कियारा आडवाणी ने तंजानिया के फैंस का वायरल वीडियो किया पोस्ट

'शेरशाह' परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है, जो 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे।

कियारा अपकमिंग फिल्म में 'जुग जुग जीयो' में नजर आएंगी, जिसमें अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन भी हैं।