A
Hindi News मनोरंजन संगीत Women's Day 2021: कियारा आडवाणी, बानी जे, राजा कुमारी के नए गाने 'आई एम ए रिबेल' में आईं नजर

Women's Day 2021: कियारा आडवाणी, बानी जे, राजा कुमारी के नए गाने 'आई एम ए रिबेल' में आईं नजर

यह सॉन्ग ऐसे समय रिलीज किया गया है, जब 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्ररीय महिला दिवस मनाया जाएगा।

kiara advani- India TV Hindi Image Source : INSTA- KIARA ADVANI कियारा आडवाणी, बानी जे, राजा कुमारी के नए गाने 'आई एम ए रिबेल' में आईं नजर  

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और बानी जे ने रैपर राजा कुमारी के साथ, 'आई एम ए रिबेल' नामक एक ट्रैक जारी किया है, जो महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर केंद्रित है। यह सॉन्ग ऐसे समय रिलीज किया गया है, जब 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्ररीय महिला दिवस मनाया जाएगा। कुमारी ने कहा, "मैंने हमेशा अपने आप को मेरे म्यूजिक च्वॉइस और करियर में एक रीबेल माना है। मुझे उस ऊर्जा का चित्रण करने के लिए इन गीतों को गढ़ना बहुत पसंद था और मैं बानी जे और किआरा जैसी कई मजबूत महिलाओं के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं।"

गीत का संगीत वीडियो लॉस एंजिल्स और मुंबई में शूट किया गया।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह हमेशा अपनी शर्तो पर जीवन जीने के बारे में है, दुनिया क्या सोचती है, इसकी परवाह नहीं है। मैं महिलाओं की अगली पीढ़ी को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं।"

(इनपुट-आईएनएएस)

यहां पढ़ें -

शाहरुख खान ने पेश की आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की पहली झलक, लिखा- 'ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है...'

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की तारीख का ऐलान, जानें - कब रिलीज होगी यह फिल्म

शुरू हुई 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग, मल्टी स्टार कास्ट से फुली लोडेड होगी ये फिल्म

Related Video