A
Hindi News मनोरंजन संगीत Kabir Singh Song Mere Sohneya: शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म का एक और रोमांटिक गाना रिलीज़

Kabir Singh Song Mere Sohneya: शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म का एक और रोमांटिक गाना रिलीज़

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का तीसरा गाना 'मेरे सोनेया' रिलीज़ हो गया है।

 Kabir Singh Song Mere Sohneya out- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE Kabir Singh Song Mere Sohneya out

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का तीसरा गाना 'मेरे सोनेया' रिलीज़ हो गया है। ये भी एक रोमांटिक गाना है। इसके पहले 'बेख्याली' और 'कितना चाहने लगे' गाना रिलीज़ हुआ था। फिल्म के गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं। 'मेरे सोनेया' की बात करें तो इसे सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। इसका म्यूज़िक भी सचेत और परंपरा ने ही दिया है। गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है।

'कबीर सिंह' तेलुगू हिट 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। दोनों ही फिल्मों को संदीप वंगा ने डायरेक्ट और भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वरडे ने प्रोड्यूस किया है। 'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज़ होगी।

शाहिद और कियारा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने को रिलीज़ किया है।

फिल्म के बारे में शाहिद ने भाषा से कहा था- '''कबीर सिंह' की टीम ने मूल फिल्म की भावना को बनाए रखने की कोशिश की है। मूल फिल्म की भावना बेहद सच्ची और ईमानदार थी। मुझे लगता है कि फिल्म में सभी बातों को हू-ब-हू वैसे ही कहा गया है। यह एक किरदार की यात्रा है जो भावनाओं के कई पड़ावों से गुजरता है।''

उन्होंने कहा था, ''फिल्म की ईमानदारी दर्शकों को खुद से बांधती है। नहीं तो इस तरह की फिल्म के लिये सीमित दर्शक होते हैं। लेकिन हर वर्ग के दर्शकों ने इसे पसंद किया। अब इसे फिर से नये अंदाज में दोहराने का विचार है।''

अभिनेता ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की मूल भावना को बरकरार रखा ही है साथ ही इसे 'नए अंदाज' में भी पेश करने का प्रयास किया है। फिल्म एक शराबी सर्जन की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका के शादी कर लेने के बाद खुद को तबाही के रास्ते पर ले जाता है।

शाहिद ने कहा था कि वह महसूस करते हैं कि किसी फिल्म की रीमेक बनाना मुश्किल प्रक्रिया है क्योंकि आप मूल फिल्म की 'नकल' नहीं बना सकते हैं। मूल फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में हैदराबाद और बेंगलुरु की कहानी थी। यह 'कबीर सिंह' है, जिसमें दिल्ली और मुंबई की कहानी होगी। हो सकता है अर्जुन और कबीर भाई लगते हों लेकिन वे एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते हैं। मेरी यात्रा सिर्फ 'कबीर सिंह' की तलाश की है।

देखें गाना...

Also Read:

सुष्मिता सेन ने बीमारी के दौरान फैन्स को साथ देने के लिए कहा- शुक्रिया, शेयर किया पोस्ट

छपाक' की शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल होकर दीपिका पादुकोण ने मेघना गुलजार को किया हग, शेयर किया फोटो

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से वापसी कर रहा है ये पुराना विलेन