A
Hindi News मनोरंजन संगीत Video Song: जुबिन नौटियाल का नया गाना 'चिट्ठी' रिलीज हुआ, अभी देखिए

Video Song: जुबिन नौटियाल का नया गाना 'चिट्ठी' रिलीज हुआ, अभी देखिए

 'चिट्ठी' को जुबिन ने गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इसे दुबई में फिल्माया गया है। 

<p>चिट्ठी</p>- India TV Hindi चिट्ठी

मुंबई: देहरादून के रहने वाले गायक जुबिन नौटियाल ने एक हिंदी गीत 'चिट्ठी' पेश किया है जो मूल रूप से संगीतकार खजान दत्त शर्मा का एक जौनसारी गीत है। जुबिन ने एक बयान में कहा, " 'चिट्ठी' गीत मेरी जड़ों से जुड़ा हुआ है। यह जौनसार के रहने वाले मेरे दोस्त व संगीतकार (खजान) का एक जौनसारी गीत है। घर से एक गीत कर पाना मेरे लिए सच में खास है। यह एक ऐसा गीत है जो सुने जाने के दौरान लोगों को हंसाएगा और रुलाएगा।"

गायक ने बताया कि इस गीत को तैयार करने में बांसुरी, रबाब और बैंजो का इस्तेमाल किया गया है। 

टी-सीरीज द्वारा निर्मित 'चिट्ठी' को जुबिन ने गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इसे दुबई में फिल्माया गया है। 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

अमिताभ बच्चन ने बेची अपनी 3.5 करोड़ की कार, विधु विनोद चोपड़ा ने की थी गिफ्ट 

जाह्नवी कपूर के बर्थ डे पर सारा अली खान ने शेयर किया पोस्ट