मुंबई: मशहूर सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ लखनऊ (Lucknow) की एक स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। IPS अमिताभ ठाकुर ने साल 2012 में गोमतीनगर थाने में सिंगर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
जानकारी के अनुसार, IPS अमिताभ ठाकुर ने दलील दी थी कि हनी सिंह ने 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे अश्लील गाने गाए। यह गाना महिलाओं के प्रति असम्मान जताता है और गंभीर अपराधों को बढ़ावा देने वाला है।
पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट लिखकर मामले की पड़ताल शुरू की और साल 2013 में IPC की धारा 292, 293 और 294 के तहत केस दर्ज किया। सिंगर के खिलाफ आरोप पत्र लिखकर अदालत में प्रेषित किया गया, जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया और सम्मन जारी किया।
हालांकि, हनी सिंह हाजिर नहीं हुए। ऐसे में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर किया है।