आज पूरे देश में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर देते हैं और खूब मस्ती करते हैं। अब बात नाच-गाने की हो और बॉलीवुड के गाने ना बजे, ऐसा कैसे हो सकता है। हिंदी सिनेमा में शुरुआत से ही होली के त्योहार को लेकर धमाकेदार गाने बनते आए हैं। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'नदिया के पार' का 'जोगी जी धीरे धीरे' हो या फिर 'ये जवानी है दीवानी' का 'बलम पिचकारी' गाना हो, होली पर बॉलीवुड के गानों की धूम रहती है।
अगर आप भी होली के पर्व को दोस्ती और करीबियों संग सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इस बार बॉलीवुड के हिट होली सॉन्ग जरूर बजाएं और महफिल लूट लें।
फिल्म: नदिया के पार
गाना: जोगी जी धीरे धीरे
फिल्म: सिलसिला
गाना: रंग बरसे
फिल्म: कटी पतंग
गाना: आज ना छोड़ेंगे
फिल्म: शोले
गाना: होली के दिन दिल खिल जाते हैं
फिल्म: बागबान
गाना: होली खेले रघुवीरा
फिल्म: ये जवानी है दीवानी
गाना: बलम पिचकारी
फिल्म: बद्रीनाथ की दुल्हनिया
गाना: बद्री की दुल्हनिया
फिल्म: जॉली एलएलबी 2
गाना: गो पागल
फिल्म: मदर इंडिया
गाना: होली आई रे कन्हाई
फिल्म: डर
गाना: अंग से अंग लगाना
फिल्म: सौतन
गाना: ओ मेरी पहले से तंग थी चोली
Related Video