कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान शूटिंग ना होने की वजह से सीरियल्स के नए एपिसोड्स आना बंद हो गए हैं। लोगों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पर पुराने सीरियल्स का टेलिकास्ट एक बार फिर किया है। इन सीरियल्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब टी सीरीज की हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भजन वीडियो बन गया है। भूषण कुमार ने खुद इस बात की सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
भूषण कुमार ने हनुमान चालीसा का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- हमारे टीसीरीज परिवार के लिए ये खुशी का पल है। आज हमारी हनुमान चालीसा यूट्यूब पर 1 अरब व्यूज प्राप्त करने वाली पहली भक्तिमय वीडियो बन चुकी है। पापा आपकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहें और हमें इस तरह के और मुकाम हासिल करने में मदद करें."
आपको बता दें हनुमान चालीसा के इस वीडियो को 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस अब तक 1 अरब 13 लाख बाद से ज्यादा सुना जा चुका है। इसे हरिहरन ने गाया था। हनुमान चालीसा गोस्वामी तुसलीदास जी ने लिखी थी जिसके टी सीरीज ने ऑडियो और वीडियो वर्जन बनाया था।
इस वीडियो को ललित सेन और चंदर ने कंपोज किया है और इसे हनुमान अष्टक के नाम से रिलीज किया गया था।