बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस की जंग में 28 करोड़ रुपये का दान किया है, इसके अलावा भी अक्षय हर रोज वो किसी ना किसी तरह से लोगों जागरूक कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे बढ़ रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में डॉक्टर्स को सैल्यूट किया है जो कोरोना वायरस से अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का तेरी मिट्टी गाना तो आपको याद ही होगा। इस गाने ने कई रिकॉर्ड बनाए और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना बन गया। अब इसी गाने को अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है।
इस गाने के नए वर्जन में डॉक्टरों की तारीफ की गई है। यहा गाना अक्षय कुमार ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, पोस्ट के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है- ''सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया..''
इस बार भी गाने को बी प्रैक ने गाया है, म्यूजिक- आर्को पर्वो ने दिया है। वहीं गाने को इस बार भी मनोज मुंतशिर ने लिखा है। गाने में बताया गया है कि किस तरह डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। गाने में डॉक्टर्स पर हमले की निंदा भी की गई है, वहीं बताया गया है कि डॉक्टर्स इलाज करते वक्त धर्म नहीं देखते हैं। वीडियो के अंत में अक्षय कुमार आते हैं और कहते हैं- ''सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया..''
देखिए पूरा गाना-
Related Video