A
Hindi News मनोरंजन संगीत फाल्गुनी पाठक ने पड़ोसियों के लिए बालकनी में गाया 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' गाना, वीडियो वायरल

फाल्गुनी पाठक ने पड़ोसियों के लिए बालकनी में गाया 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' गाना, वीडियो वायरल

सिंगर फाल्गुनी पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह अपनी बालकनी में पड़ोसियों के लिए गाना गा रही हैं।

falguni pathak- India TV Hindi Image Source : TWITTER फाल्गुनी पाठक

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन में खुद को पॉजिटिव रखना बेहद जरुरी है। खुद को पॉजिटिव रखने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं। 90 के दशक की शानदार सिंगर फाल्गुनी पाठक ने अपने पड़ोसियों के लिए गाना गाया है  फाल्गुनी पाठक मैंने पायल है  छनकाई, पल पल तेरी याद. मेरी चुनर उड़ उड़ जाए जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। फाल्गनी ने अपनी बालकनी में खड़े होकर गाना गाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वायरल हो रही वीडियो में फाल्गुनी पाठक 1971 की फिल्म आनंद का कहीं दूर जब दिन ढल जाए गाना गाती नजर आऐ रही हैं। इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आए थे फाल्गुनी पाठक का गाना सुनकर पड़ोसी चियर कर रहे हैं। उनके गाने ने पड़ोसियों की शाम बना दी।

वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गई। कई यूजर्स इसपर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पड़ोसी लकी हैं जो उन्हें फ्री में गाना सुनने का मौका मिल रहा है। वहीं दूसरे ने लिखा- गुड जॉब फाल्गुनी। लोगों को एंटरटेन करके घर पर रखा जा सकता है।