A
Hindi News मनोरंजन संगीत Dhun Badal ke Toh Dekho: विद्या बालन का बॉडी शेमिंग पर गाया रैप हुआ वायरल

Dhun Badal ke Toh Dekho: विद्या बालन का बॉडी शेमिंग पर गाया रैप हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आरजे बन गई हैं। और उन्होंने अपना पहला रैप भी गाया है। 

Dhun Badal ke Toh Dekho- India TV Hindi Dhun Badal ke Toh Dekho

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में आरजे बनी थी अब वो रियल लाइफ में भी आरजे बन गई हैं। 'धुन बदल के तो देखो' से विद्या बालन रेडियो जॉकी बन गई हैं और उन्होंने अपना पहला गाना गाया है। 

शो के मेकर्स ने हाल ही में विद्या बालन का वीडियो रैप रिलीज किया है। विद्या बालन इस वीडियो में कैची बीट्स पर रैप गाती दिख रही हैं। इस रैप में वो भारत के तमाम सोसल टैबूज पर रैप गा रही हैं। विद्या बालन का ये शो सोशल मुद्दों पर बात करेगा और लोगों का रियलिटी चेक भी करेगा। इस शो के जरिए लोगों के नजरिए को बदलने की कोशिश की जाएगी। विद्या बालन पूरी एनर्जी के साथ रैप गा रही हैं। यहां देखिए वीडियो-

रैप गाने को लेकर विद्या बालन ने कहा- मैंने कभी खुद कभी रैप गाने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन शो की थीम - धुन बदल के तो देख के साथ तालमेल रखते हुए, मुझे लगता है कि रैप करना था। शो में जिस तरह के विषय तलाशे जा रहे हैं, उसकी वजह से रैप को इस्तेमाल सबसे सही लगा। मुझे यह करते हुए बहुत मज़ा आया और, मुझे उम्मीद है कि वीडियो ने उस मज़े को भी पकड़ लिया है और हर कोई आसानी से वीडियो से जुड़ रहा है। हम सभी ने इस पर काम करने का आनंद लिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि रैप वीडियो के उपचार के संदर्भ में भी, यह आपका क्लासिकल रैप वीडियो नहीं है। आप मुझे इसके कुछ हिस्सों के माध्यम से मुस्कुराते हुए देखेंगे। लेकिन यह विचार सही है? मुझे उम्मीद है कि जनता को मेरा नया अवतार पसंद आएगा और वे मेरे वीडियो को अपना प्यार दिखाएंगे।