A
Hindi News मनोरंजन संगीत Blank Song Ali Ali: अक्षय कुमार ने प्रमोशनल गाने में किया धमाकेदार कैमियो

Blank Song Ali Ali: अक्षय कुमार ने प्रमोशनल गाने में किया धमाकेदार कैमियो

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुरुवार को फिल्म 'ब्लैंक' के प्रमोशनल गाने 'अली अली' का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैमियो करते नज़र आ रहे हैं।

Blank Song Ali Ali- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE Blank Song Ali Ali

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुरुवार को फिल्म 'ब्लैंक' के प्रमोशनल गाने 'अली अली' का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैमियो करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म से अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। गाना शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- ''भगवान के लिए मैसेज साफ है, जो अंत में हमें सारी बुराइयों से बचाएंगे।'' गाने में अक्षय के साथ करण भी नज़र आ रहे हैं।

गाने को आर्को ने लिखा और कंपोज किया है। साथ ही उन्होंने इसे Adeip Singh और B Praak के साथ गाया भी है। गाने का म्यूजिक और अक्षय हमारा ध्यान खींचते हैं।

करण ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- ''मैंने जो किया है, अक्षय को उस पर गर्व महसूस हो रहा था। उन्होंने कहा कि यह उनका मुझे गुड लक विश करने का तरीका है। हमें नहीं पता था कि ऐसा होने वाला है।''

फिल्म में करण सुसाइड बॉम्बर के रोल में हैं और सनी देओल एंटी टेरोरिज्म स्क्वैड (ATS) चीफ की भूमिका में नज़र आएंगे।

करण ने कहा- ''2016 में जब मैंने यह फिल्म साइन की थी, तब सनी सर इसका हिस्सा नहीं थे। उस समय यह छोटी फिल्म थी। अब अक्षय सर और सनी सर की वजह से यह बड़ी फिल्म बन गई है।''

'ब्लैंक' 3 मई को रिलीज़ होगी।

देखें गाना...

Also Read:

'अबे खामोश' से लेकर 'छेनू आया था' तक, शत्रुघ्न सिन्हा के 10 धांसू डायलॉग्स, जो बना देंगे आपका दिन

अमिताभ बच्चन पहली बार निभाएंगे ट्रांसजेंडर की भूमिका, अक्षय कुमार के साथ आएंगे नजर

इंडिया आकर बहन परिणीति के साथ मस्ती करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया वीडियो