A
Hindi News मनोरंजन संगीत 'तेरे बिना जिंदगी से कोई' से 'गाता रहे मेरा दिल' तक, किशोर कुमार के बेहतरीन गाने

'तेरे बिना जिंदगी से कोई' से 'गाता रहे मेरा दिल' तक, किशोर कुमार के बेहतरीन गाने

आज किशोर कुमार कुमार के जन्मदिन पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन नग्में पेश करने जा रहे हैं।

kishore kumar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM किशोर कुमार

बॉलीवुड के बेहतरीन गायक, एक्टर, फिल्म निर्माता किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम कुंजालाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था। उनके बचपन का नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने किशोर कुमार के नाम से अपनी पहचान बनाई। उन्होंने लंबे फिल्मी सफर में 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू', 'मेरे सामने वाली खिड़की में' और 'मेरे महबूब कयामत होगी' जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं। वह बेशक अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनके गाए हुए गीत आज भी सभी की जुबां पर चढ़े हुए हैं।

उनकी जादुई आवाज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपके सामने उनके कुछ ऐसे बेहतरीन नग्में पेश करने जा रहे हैं।