A
Hindi News मनोरंजन संगीत बाबुल सुप्रियो ने जारी किया फेस्टिव सॉन्ग 'तेरा शुक्र शुक्र'

बाबुल सुप्रियो ने जारी किया फेस्टिव सॉन्ग 'तेरा शुक्र शुक्र'

बाबुल सुप्रियो ने रविवार को दशहरा के मौके पर अपना नया गीत जारी किया है, जो प्रेम, विश्वास और भक्ति की बात करता है।

babul supriyo- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@SUPRIYOBABUL बाबुल सुप्रियो

मुंबई: मशहूर  सिंगर बाबुल सुप्रियो ने रविवार को दशहरा के मौके पर अपना नया गाना जारी किया है, जो प्रेम, विश्वास और भक्ति की बात करता है। गाने का टाइटल 'तेरा शुक्र शुक्र' है, जिसे बाबुल ने गाया है। अनु मलिक ने संगीत दिया है और समीर अनजान ने लिखा है।

बाबुल इस पर कहते हैं, "मुझे गीत के बोल, म्यूजिक और वीडियो में समाई सादगी पसंद आई है। इसी के चलते मैंने गीत के साथ अपना एक जुड़ाव महसूस किया। जब मैं अपने आंखें बंद करता हूं, तो ईश्वर के प्रति 'शुक्रिया' के भाव ही व्यक्त करती है और इसमें अधिक दिखावे की भी जरूरत नहीं पड़ती है।"

वह आगे कहते हैं, "गायन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है और यह ईश्वर की ओर से दिया गया एक नायाब तोहफा है, लेकिन मैं न तो ज्यादा धार्मिक इंसान हूं और न ही मुझे बहुत ज्यादा भजन वगैरह गाने का अनुभव रहा है इसलिए जीवन रूपी इस उपहार के लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करने के माध्यम के रूप में इस गीत को गाना मेरे लिए बेहद खास है।"