A
Hindi News मनोरंजन संगीत फेमस सिंगर आशा भोसले ने 'मैं हूं' गाने से अपने यूट्यूब चैनल को किया लॉन्च

फेमस सिंगर आशा भोसले ने 'मैं हूं' गाने से अपने यूट्यूब चैनल को किया लॉन्च

सिंगर अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी व्यक्तिगत कहानियों और रिकॉर्डिंग से जुड़े दिलचस्प किस्सों को भी साझा करेंगी।

Asha Bhosle releases song Main Hoon on her newly launched YouTube channel-फेमस सिंगर आशा भोसले ने 'म- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @ASHA.BHOSLE Asha Bhosle releases song Main Hoon on her newly launched YouTube channel-फेमस सिंगर आशा भोसले ने 'मैं हूं' गाने से अपने यूट्यूब चैनल को किया लॉन्च

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। छह दशकों के अपने सफल करियर के साथ उन्होंने नए गाने 'मैं हूं' संग इस प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। 

पद्म विभूषण से सम्मानित दिग्गज गायिका आशा भोसले के यूट्यूब चैनल का बुधवार की रात 9 बजे 'मैं हूं' गाने के साथ प्रीमियर हुआ। इसे रोहित श्रीधर ने कम्पोज किया है, जबकि रजिता कुलकर्णी ने लिरिक्स लिखे हैं। 

आशा भोसले ने ट्विटर पर कहा कि 'मैं जल्द ही अपनी व्यक्तिगत कहानियों, रिकॉर्डिंग के दौरान होने वाले अनुभवों और बहुत कुछ अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर करूंगी। इसलिए आप इसे जरूर सब्सक्राइब करें।'

'मैं हूं' गाने के बारे में आशा भोसले ने जानकारी दी कि 'आज के समय के हिसाब से इस गाने की जरूरत है। इसके जरिए उम्मीद, प्यार और सकारात्मकता फैलेगी। हमारा देश और पूरी दुनिया संकट की घड़ी से गुजर रही है, मुझे उम्मीद है कि ये गाना उन सभी लोगों के दिलों में शांति लाएगा, जो इसे सुनेंगे।'

आशा भोसले ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है, जिनमें जरा जा झूम लूं मैं, दिल ले गई, दम मारो दम, राधा कैसे ना जले, चेहरा क्या देखते हो सहित कई गानें शामिल हैं।