A
Hindi News मनोरंजन संगीत अपारशक्ति खुराना के नए सिंगल 'आया जादू दा' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

अपारशक्ति खुराना के नए सिंगल 'आया जादू दा' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

अपारशक्ति खुराना अब एक नया सिंगल लेकर आए हैं, जिसका नाम आया जादू दा है, जिसे उन्होंने पारुल गुलाटी के साथ शूट किया गया है। गाने को असीस कौर ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है। 

अपारशक्ति खुराना के नए सिंगल 'आया जादू दा' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- APAARSHAKTI KHURANA अपारशक्ति खुराना के नए सिंगल 'आया जादू दा' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

अपारशक्ति खुराना अपने सोशल मीडिया पर हमें कुछ बेहतरीन गाने देते हुए अपना लॉकडाउन समय बिता रहे हैं। कवर गानों से लेकर वीडियो तक, जहां वह अपने पिता के साथ कुछ संगीतमय समय बिता रहे हैं, अपारशक्ति ने इन दिनों को संगीत के प्रति अपने प्यार के साथ घर पर बिताया है। अपारशक्ति खुराना अब एक नया सिंगल लेकर आए हैं, जिसका नाम आया जादू दा है, जिसे उन्होंने पारुल गुलाटी के साथ शूट किया गया है। गाने को असीस कौर ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है। 

गाना यहाँ देखे:

पारुल गुलाटी के साथ अपारशक्ति खुराना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है। वह हर फ्रेम में शानदार नजर आ हैं और उनके चेहरे के भाव कहानी को और भी बेहतर तरीके से बयां करते हैं। 

अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर नए गाने की एक छोटी सी क्लिपिंग पोस्ट की। इसे यहाँ आप अभी देख सकते है :