A
Hindi News मनोरंजन संगीत पिता की नागरिकता को लेकर उठा सवाल तो सिंगर अदनाम सामी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

पिता की नागरिकता को लेकर उठा सवाल तो सिंगर अदनाम सामी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

सामी ब्रिटेन में पैदा हुए और पहले कनाडा की नागरिकता रखते थे। वे पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी।

Adnan Sami- India TV Hindi Adnan Sami

मुंबई: मशहूर सिंगर अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल को जवाब दिया है, जिसने उनसे उनके पिता के बारे में पूछा था। ट्विटर पर गुरुवार को एक ट्रोल ने सामी से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे। 

इसके जवाब में सामी ने कहा, "मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे। आगे बोलो।"

सामी ब्रिटेन में पैदा हुए और पहले कनाडा की नागरिकता रखते थे। वे पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। 

'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए भारत में मशहूर सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें भारत से जो प्यार मिला है, वही उनके लिए 'सबकुछ' है। 

Also Read:

स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस की बधाई देने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, बाद में कहा- अकाउंट हैक हो गया!

विद्या सिन्हा के निधन से स्तब्ध हैं TV एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, प्रोड्यूसर रंजन शाही और को-स्टार स्मृति कालरा ने भी जताया दुख

Related Video