द जंगल बुक
The Jungle Book movie review starring Neel Sethi is here. Read it full.
भेड़ियों की बस्ती में भूल से एक इंसान का बच्चा पहुंच जाता है। इंसानी जिस्म की खुशबू से दीवाना हो जाने वाला शेर खान जो इस बच्चे को मारना चाहता है और बगीरा, का, लीला समेत जंगल के सारे जानवर की इस बच्चे को शेर खान से बचाने की कोशिश करते हैं। इन दोनों की इसी रस्साकशी के बीच ये बच्चा आदमखोर जानवरों का प्यारा होकर मोगली बन जाता है। साल 1990 में छोटे पर्दे पर उतरा एक एनिमेटेड सितारा जिसने दुनिया को बताया कि चड्डी पहन के भी फूल खिलाया जा सकता है। साल 2016 में हॉलीवुड के निर्देशन जॉन फेवरू ने एक बार फिर से चड्डी पहन के फूल खिलाने की शानदार कोशिश की हैं और दर्शक इस कोशिश को बखूबी सराह भी रहे हैं।
अगर उंगलियों पर गिनें और ऑफिस में अपने आस-पास बैठे हम उम्र चेहरों से पूंछे तो यकीनन 70 फीसदी लोग ऐसे होंगे जो मोगली से परिचित होंगे। अलबत्ता सीरियल न भी देखा हो तो उन्होंने यह गाना तो जाने अनजाने जरूर सुना होगा...'जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, अरे चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला है।' 80 के दशक के अंतिम साल में रहस्यमयी काल्पनिक पात्रों के जरिए हमारे जहन में परोस दी गई काल्पनिकता की एक अनोखी दुनिया को बदलती तकनीक ने एक बार फिर से जिंद कर दिया है, जो अब 3डी होकर हमें मोगली के और करीब ले आई है।
क्या है कहानी:-
पुरानी कहानी और पुराने पात्रों को जॉन फेवरू और नील सेठी इस बार नए अंदाज में सामने लेकर आए हैं। इंसान का एक बच्चा जंगल पहुंच जाता है, लेकिन जंगल में रहने वाले भेड़िए जैसे जंगली जानवरों को उस बच्चे पर प्यार आ जाता है, वो प्यारा बच्चा मोगली बन पूरे जंगल में घूमता है और सारे जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं, हालांकि जंगल का राजा शेर खान उसका दुश्मन होता है। इंसानी जिस्म की खुशबू उसे शिकार करने के लिए बार बार प्रेरित करती रहती है, लेकिन बघीरा मोगली के सामने ढ़ाल बन जाता है। साथ ही बाकी जानवर भी मोगली की शेर खान की रक्षा करते हैं। शेर खान के नए पैतरे के साथ किए गए बार बार हमलों से मोगली को बचाते भेड़ियों के झुंड और जंगल के अन्य जानवरों की कहानी कहती यह फिल्म एक बार फिर से पसंद की जा रही है।
बॉलीवुड के सितारों ने दी है आवाज:-
इस फिल्म में नाना पाटेकर ने शेर खान की आवाज में बखूबी इंसाफ किया है, वहीं बघीरा की आवाज में ओमपुरी की कोशिश भी अच्छी लगी है। वहीं इस फिल्म में इरफान खान की आवाज भी सुनाई देती है। जनता इस फिल्म को 4 स्टार दे रही है लिहाजा आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।