टीई3एन
TE3N movie review starring Amitabh Bachchan, Vidya Balan, Nawazuddin Siddiqui is here. Read it full.
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी फिल्म 'TE3N' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इसे देखने के लिए जिज्ञासा बढ़ गई थी। इस फिल्म में बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ सस्पेंस देखने को भी मिलेगा साथ ही फिल्म दर्शकों को एंटरटेन भी करती है। रिभू दासगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो आपको अंत तक इसके साथ बांधे रखेगी। हालांकि फिल्म की कहानी एक हॉलीवुड फिल्म से काफी मेल खाती है।
कहानी:-
फिल्म की कहानी है जॉन (अमिताभ बच्चन) की जिंदगी की। जिसकी मकसद ही सिर्फ अपनी 8 साल की पोती के कत्ल की गुत्थी को सुलझाना रह गया है। वह इसके लिए हर मुमकिन और नामुमकिन कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन एक ऐसे पादरी के किरदार में नजर आए हैं जो पहले पुलिस अधिकारी रह चुके हैं लेकिन एक हादसे की वजह से वह पुलिस की नौकरी छोड़कर पादरी बन गए हैं। वहीं विद्या बालन भी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म में रहस्य, रोमांच के अलावा इमोशन भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, और सब्यसाची चक्रवर्ती को एक साथ पर्दे पर अभिनय करते हुए देखना दर्शकों के लिए शानदार अनुभव साबित होगा।
अभिनय:-
इस फिल्म को देखकर कह सकते हैं कि एक कलाकार उम्र और अनुभव के साथ और भी बेहतरीन होता जाता है। इस फिल्म में भी अमिताभ ने दर्शकों को अपने शानदार अभिनय से दीवाना बनाया है। विद्या और नवाजुद्दी ने भी अपने किरदारों को बखूबी पर्दे पर निभाया है। कह सकते हैं कि फिल्म में तीनों में किसी भी सितारे ने अपनी भूमिका से निराश नहीं किया है।
निर्देशन:-
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो वह काफी सराहनीय है। फिल्म का कोई भी सीन ऐसा नहीं है जो दर्शकों को बोर करता हो। दमदार डायलॉगबाजी और बेहतरीन अभिनय के साथ इसे पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म का म्यूजिक भी बेहद शानदार है। फिल्म के गाने 'क्यों रे' में बिग बी ने अपनी आवाज दी है।
क्यों देखें:-
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करेगी। खासतौर पर अगर आप रहस्य फिल्म देखने के शौकीन है तो इसे आप जरूर देखने जा सकते हैं। इसमें आपको सस्पेंस और इमोशन के साथ अच्छा अभिनय भी देखने को मिलेगा।