Hindi News Entertainment Movie Review Shehzada Movie Review: कॉमेडी ही नहीं रोमांस से भरपूर है कार्तिक आर्यन की ये फिल्म, जानिए रिव्यू

Shehzada Movie Review: कॉमेडी ही नहीं रोमांस से भरपूर है कार्तिक आर्यन की ये फिल्म, जानिए रिव्यू

कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की शहजादा में भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। डेविड धवन के बेटे रोहित धवन द्वारा निर्देशित, इसे पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन कहा जा सकता है।

Joyeeta Mitra Suvarna 17 Feb 2023, 12:43:34 IST
मूवी रिव्यू:: Shehzada Movie Review: कॉमेडी ही नहीं रोमांस से भरपूर है कार्तिक आर्यन की ये फिल्म, जानिए रिव्यू
पर्दे पर: Feb 17, 2023
कलाकार:
डायरेक्टर: Rohit Dhawan
शैली: एक्शन-कॉमेडी = ड्रामा
संगीत: Pritam Chakraborty

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली आज फिल्म 'शहजादा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें  'शहजादा' में फर्स्ट हाफ दमदार एक्शन, डायलॉग्स कॉमेडी का तड़का चलता है। यह फिल्म साल 2020 में आई अल्लु अर्जुन की तेलुगु सुपरहिट एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है। भूल भुलैया की सफलता के बाद  एक बार फिर कार्तिक आर्यन  'शहजादा' के तौर पर एक नया तोहफा लेकर आ गए हैं‌ जिसमें आपको भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा। इसे फैमिली एंटरटेनर कहा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन किया है डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने। 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नज़र आयेंगे। कार्तिक और कृति के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सनी अहूजा,अंकुर राठी और सचिन खेडेकर जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। स्पेशल अपीयरेंस में राजपाल यादव और राकेश बेदी भी है।  'शहजादा' के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार टी सीरीज के संग प्रड्यूसर भी बन गए हैं।

Lost Movie Review: यामी गौतम की पूरी-पूरी एक्टिंग, पर आधी-अधूरी सी थ्रिलर फिल्म, जानिए रिव्यू

बंटू (कार्तिक आर्यन) के साथ उसकी तकदीर बचपन से ही ऐसा खेल खेल जाती है जिससे उसकी पूरी दूनिया उलट-पुलट हो जाती है। पैदा तो वो  'शहजादा' होता है मगर उसकी परवरिश एक बड़े ही साधारण घर में होती है और इस शहजादे का हक किसी और को दे दिया जाता है। यह सब बंटू के नकली पिता वाल्मीकि (परेश रावल) का रचा हुआ खेल है। बंटू को जब पता चलता है कि उसका असली परिवार जिंदल परिवार है तो वह क्या करता है? वह अपने माता पिता (रोनित रॉय और मनीषा कोइराला) से मिलता है? आखिर क्यों वाल्मीकि बंटू को उसके परिवार से दूर रखता है? कार्तिक आर्यन पहले सीन से लास्ट सीन तक धमाल करते हैं, फिल्म दर फिल्म उनके काम में निखार नजर आ रहा है। परेश रावल यूं ही वेटरन एक्टर नहीं कहे जाते, उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त  है। लॉयर के रूप में कार्तिक की बॉस और फिर प्रेमिका की भूमिका निभाती कृति सेनन अच्छी लगी है  हालांकि उनका काम बहुत ज्यादा नहीं है। रोनित रॉय और मनीषा कोइराला ने अपना काम ठीक-ठाक निभाया है। सचिन खेडेकर जिंदल परिवार के मुखिया के रूप में प्यारे लगे हैं।  स्पेशल अपीयरेंस राजपाल यादव और राकेश बेदी का है और उनके सीन मजेदार है।

Shiv Shastri Balboa Twitter Review: जानिए कैसी है अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म? रजत शर्मा की एंट्री ने मचाई हलचल

एंटरटेनमेंट के डिपार्टमेंट में शहजादा कोई कमी नहीं छोड़ता। कॉमेडी के साथ साथ पारिवारिक कनेक्ट भी है। रोहित धवन के निर्देशन में डेविड धवन की दुनिया नजर आती है। एक सुपरहिट तेलुगू फिल्म को हिंदी ऑडियंस और आज के यूथ को ध्यान में रखते हुए रोहित ने इसमें रेलीवेंट फेरबदल किए हैं। कृति सेनन फिल्म की हीरोइन है मगर उनका ट्रैक सेकंड हाफ में अचानक ही खत्म कर दिया जाता है और ऐसे में कृति सेनन के फैंस के लिए निराशा हाथ लग सकती है। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर शहजादा के साथ-साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है,  मार्वल की एंट-मैन एंड द वास्प। इस बीच शाहरुख खान की पठान भी टिकट खिड़की पर दम दिखा रही है। शुक्रवार इस फ‍िल्‍म को सिर्फ 110 रुपये में देखने का ऑफर है। ऐसे में 'शहजादा' का चैलेंज थोड़ा बढ़ जाता है शिवरात्रि की वजह से वीकेंड अच्छा रहने की संभावना है।