Movie Review: डरावनी है लेकिन हॉरर ड्रामे से दूर है अनुष्का शर्मा की 'परी'
बॉलीवुड में जब भी हॉरर फिल्में बनी हैं उनमें से ज्यादातर फिल्मों में हॉरर के साथ सेक्स परोसा गया है, चाहे वो रामसे ब्रदर्स की फिल्में हों या फिर विक्रम भट्ट की। मगर अनुष्का शर्मा की ‘परी’ इन फिल्मों से बिल्कुल अलग है। शायद यही वज़ह है कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को वो सम्मान कभी नहीं मिला। अनुष्का शर्मा ने इस जॉनर में कुछ नया करने की कोशिश की है, और वो इसमें कामयाब भी हुई हैं। हालांकि फिल्म के खून-खराबे वाले दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं।
बॉलीवुड में जब भी हॉरर फिल्में बनी हैं उनमें से ज्यादातर फिल्मों में हॉरर के साथ सेक्स परोसा गया है, चाहे वो रामसे ब्रदर्स की फिल्में हों या फिर विक्रम भट्ट की। मगर अनुष्का शर्मा की ‘परी’ इन फिल्मों से बिल्कुल अलग है। शायद यही वज़ह है कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को वो सम्मान कभी नहीं मिला। अनुष्का शर्मा ने इस जॉनर में कुछ नया करने की कोशिश की है, और वो इसमें कामयाब भी हुई हैं। हालांकि फिल्म के खून-खराबे वाले दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं।
कहानी- अनुष्का शर्मा फिल्म में रुखसाना नाम की एक लड़की के किरदार में हैं। जो इफरित (शैतान) की औलाद है। वो कुत्ते का खून पीती है, दिनभर अपने बढ़े हुए नाखून काटती है और कूड़े से निकालकर खाना खाती है। यह सब पढ़कर अजीब लग रहा ना? फिल्म में और भी अजीब-अजीब दृश्य हैं, जो आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देंगे। आप कुर्सी से चिपककर बैठे रहेंगे।
जंगल में रहने वाली रुखसाना की जिंदगी में अर्नब (परमब्रत चैटर्जी) नाम का एक लड़का आता है। जो उसे असहाय समझकर उसे अपने घर में रखता है, उसका ख्याल रखता है। लेकिन क्या होगा जब उसे पता चलेगा कि जिस लड़की को उसने अपने घर में रखा है वो वास्तव में शैतान है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
यंग निर्देशक प्रोसित रॉय की यह पहली फिल्म है। लेकिन फिल्म जिस तरह से हमें बांधे रखती है, उसके लिए प्रोसित तारीफ के लायक हैं। फिल्म का कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन है। साथ ही बारिश और आंधी का इस्तेमाल फिल्म में जिस तरह हुआ है वो भी शानदार है।
एक्टिंग की बात करें तो अनुष्का शर्मा के करियर की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। कॉमर्शियल फिल्मों की हीरोइन अनुष्का अपने प्रोडक्शन की फिल्मों में जिस तरह लीक से हटकर किरदार निभाती हैं, वो काबिले तारीफ है। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने रुखसाना के किरदार को जीवंत कर दिया है। आपको लगेगा ही नहीं कि आप सिनेमाहॉल में कोई फिल्म देख रहे हैं। परमब्रत चैटर्जी और रजत कपूर भी अपने रोल में फिट हैं, बाकी किरदार ने भी अच्छा अभिनय किया है।
हो सकता है कुछ लोगों को यह फिल्म न पसंद आए, लेकिन अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद हैं और लीक से हटकर फिल्में देखना चाहते हैं तो ‘परी’ देख सकते हैं। अनुष्का शर्मा के फैन हैं और आपको उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘एनएच 10’ पसंद आई थी तो आपको ‘परी’ जरूर पसंद आएगी। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार।