Hindi News Entertainment Movie Review Dream Girl 2 Review

Dream Girl 2 Review: क्या चल पाया पूजा का जादू? देखने से पहले जानें कैसी है आयुष्मान-अनन्या की केमिस्ट्री

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। ये साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। पहली बार फैंस को अनन्या-आयुष्मान की जोड़ी देखने को रही है।

Joyeeta Mitra Suvarna 25 Aug 2023, 13:07:37 IST
मूवी रिव्यू:: Dream Girl 2 Review
Critics Rating: 2.5 / 5
पर्दे पर: 08/25/2003
कलाकार: आयुष्मान खुराना
डायरेक्टर: Raaj Shaandilyaa
शैली: comedy
संगीत: meet bros

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2', 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2019  मे आई आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लोगों ने पूजा को बेहद प्यार दिया था, जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आई थीं। अब 2023 में दर्शकों की फेवरेट पूजा जिसकी आवाज पर दुनिया फिदा थी, वह वापस 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आ रही है, लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में क्या नया होगा? पूजा तो वही है ऐसे में निर्देशक राज शांडिल्या ने यह तय किया की 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा की आवाज ही नहीं बल्कि पूजा को ही नए लुक में दिखाया जाए। 

कहानी
कर्म (आयुष्मान खुराना) मथुरा में अपने पिता जगजीत सिंह (अन्नू कपूर) के साथ रहता है, जगराता करता है। पिता के अलावा कर्म की जिंदगी में उसका दोस्त स्माइली (मनजोत सिंह) और गर्लफ्रेंड परी (अनन्या पांडे) है। मगर कर्म अपनी लाइफ में स्टेबल नहीं है। इसलिए परी के पिता कर्म के आगे शर्त रखते हैं कि वह 6 महीने में अमीर बन जाए तभी वह परी की शादी उसे करेंगे। साथ ही कर्म के पिता ने बहुत सारे लोगों से कर्ज लिया हुआ, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। ऐसे में कर्म, पूजा बन जाता है। इसके बाद पूजा की जिंदगी में अबू सलीम (परेश रावल), शाहरुख सलीम (अभिषेक बैनर्जी), सोना भाई (वियज राज), शौकिया (राजपाल यादव),  जुमानी (सीमा पाहवा), युसुफ अली (असरानी) और टाइगर पांडे (रंजन राज) की एंट्री होती है। अब इन सब परेशानियों से कर्म यानी पूजा कैसे निकलेगी? इस फिल्म को आप कॉमेडी ऑफ एरर कह सकते हैं। 

फिल्म की खास बातें  
प्रोड्यूसर्स बाकायदा 'ड्रीम गर्ल 2' का टारगेट ऑडियंस जानते हैं। बी टाउन और सिंगल स्क्रीन में यह फिल्म धमाल करेगी। इस फिल्म में ज्यादा लॉजिक लगाने की जरूरत नहीं है। यह एक तरह की टाइमपास फिल्म है, जो आपको खूब हंसाएगी। इसे आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं। जिस तरह कॉमेडी शोज में एक के बाद एक ड्रामा होता है। वैसा ही इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का मिलेगा। फिल्म की सबसे खास बात है कि इसकी स्क्रिप्टिंग है। इस फिल्म में जैसे ही एक कॉमेडी सीन खत्म होने वाला होता है। तभी दूसरा फनी सीन शुरू हो जाता है। इस फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत मजेदार है, लेकिन सेकेंड हाफ इतना खास नहीं है। 

ड्रीम गर्ल 2 की स्टार कास्ट का चला जादू 
आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' में जबरदस्त काम किया है। पूजा के अंदाज में आयुष्मान ने लोगों का दिल जीत लिया है। पूजा का जलवा पूरी तरह से छाया हुआ है। अपनी फ्रेंचाइजी को बढ़ाते हुए आयुष्मान ने आवाज के साथ-साथ अंदाज में भी बहुत मेहनत की है। एक्टर के कॉमिक सीन्स बहुत मजेदार हैं। अनन्या पांडे लीड रोल में होने के बाद भी फिल्म में कम दिखाई दी हैं। इस फिल्म में परी के रोल में अनन्या बहुत सुंदर लग रही हैं। अच्छी बात यह है कि इतने सीनियर और टैलेंटेड स्टार्स के बीच में भी उन्होंने फिल्म में अच्छा कम किया है। परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव,अभिषेक बैनर्जी, सीमा पाहवा, अन्नू कपूर यह सभी मंजे हुए कलाकार हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार कॉमेडी के दर्शक भी मुरीद हो गए है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर फैंस को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिल रही है।

फिल्म की कहानी में नहीं है दम 
मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट पर ज्यादा ध्यान दिया है। फिल्म की कहानी पर मेहनत कम दिखती है। 'ड्रीम गर्ल 2' का कंपटीशन खुद से ही है यानि 'ड्रीम गर्ल' से, अगर कहानी की बात करें तो 'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी में दम नहीं है। 'ड्रीम गर्ल' की कहानी इसे कहीं ज्यादा अच्छी थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो अभी ठीक लग रहा है, लेकिन हो सकता है कुछ दिनों में कलेक्शन में गिरावट आ जाए। फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों का दिल नहीं जीत पाया। कह सकते हैं कि ड्रीम गर्ल पार्ट 2 हंसी का फवारा जरूर है मगर सोल मिसिंग है।

ड्रीम गर्ल 2 पहले दिन का कलेक्शन
'ड्रीम गर्ल 2' का इंतजार दशकों में साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हो गई और अब तक एडवांस कलेक्शन काफी अच्छी रहा है। ट्रेड पंडित स्कीम कि माने तो 'ड्रीम गर्ल 2' की ओपनिंग 8 से 9 करोड़ तक की हो सकती है। आयुष्मान खुराना की फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन का NCR के अलावा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में काफी अच्छा रिस्पॉन्स है।

ये भी पढ़ें -

Dream Girl 2 के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज होते ही HD में लीक हुई 'ड्रीम गर्ल 2'

National Film Awards: पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन का रिएक्शन कर देगा इमोशनल, 'मिमि' के लिए दोनों को मिला अवॉर्ड