Hindi News Entertainment Movie Review अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर

अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर Movie Review: एक विलेन से भिड़ने के लिए साथ आए मार्वल्स के सारे सुपरहीरो

2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ रिलीज हो चुकी है। सिनेमाहॉल में दर्शकों की लंबी भीड़ लगी हुई है। दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। एक बार फिर से देश में बाहुबली 2 जैसी खुमारी चढ़ी है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इस फिल्म का रिव्यू पढ़िए और खुद निश्चित कर लीजिए कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?

Jyoti Jaiswal 29 Apr 2018, 14:31:03 IST
मूवी रिव्यू:: अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर
Critics Rating: 4 / 5
पर्दे पर: 27th April
कलाकार: Robert Downey Junior
डायरेक्टर: ऐंथनी रूसो,जो रूसो
शैली: Superhero Action film
संगीत: Alan Silvestri

2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ रिलीज हो चुकी है। सिनेमाहॉल में दर्शकों की लंबी भीड़ लगी हुई है। दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। एक बार फिर से देश में बाहुबली 2 जैसी खुमारी चढ़ी है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इस फिल्म का रिव्यू पढ़िए और खुद निश्चित कर लीजिए कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?

कहानी- कहानी के बारे में ज्यादा बताकर हम आपको स्पॉइलर नहीं देंगे, लेकिन इतना बता देते हैं कि एक ताकतवर विलेन को मारने के लिए पूरा मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स एक हो जाता है। सारे सुपरहीरो एकसाथ आकर ताकतवर थैनोस का मुकाबला करते हैं। थैनोस को 6 अंतरिक्ष मणि चाहिए जिसके बाद वो सबसे ताकतवार हो जाएगा। वो अंतरिक्ष मणि हासिल करने के लिए अलग-अलग ग्रह जाता है और सारे सुपरहीरो उसे रोकने की कोशिश करते हैं। वो एक-एक करके सभी ग्रहों पर कब्जा करने लगता है। जमकर लड़ाईयां होती हैं। इस इनफिनिटी वॉर में किसकी जीत होगी, किसकी हार, या फिर मुकाबले का नतीजा क्या होता है वो सब हम आपको नहीं बताएंगे, उसके लिए आपको फिल्म की टिकट खरीदनी पड़ेगी।

रिव्यू- यह फिल्म एक दमदार सुपरहीरो एक्शन फिल्म है। भारत में यह फिल्म बड़ी संख्या में रिलीज हुई और प्री बुकिंग के मामले में 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया और फिल्म पर खूब खर्च भी किया गया है। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए पैसे खर्च किए जाए। जवाब है हां। अगर आप मार्वल सुपरहीरोज के फैन हैं और सारे सुपरहीरो को एकसाथ देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म जरूर देखिए। जिस तरह सुपरहीरोज की एंट्री होती है वो काफी इंट्रेस्टिंग है। आप हर सुपरहीरो की एंट्री पर ताली बजाने पर मजबूर हो जाएंगे।

फिल्म के स्क्रीनप्ले के लिए क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैकफीली की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने पूरी तरह से फिल्म को बांधे रखा है। 

इस बार का विलेन थैनोस काफी ताकतवर है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी सुपरहीरो फिल्म के विलेन को इतना इमोशनल दिखाया गया है। वो अपनी बेटी के लिए काफी दुखी भी होता है, लेकिन वो विलेन है इसलिए उसे शक्तियां भी चाहिए। फिल्म में कमाल के एक्शन सीन के साथ ह्यूमर भी है, जो आपको हंसाएगा भी, और शानदार अभिनय आपको लगातार बांधे रखेगा।

अगर आपने पिछली अवेंजर्स देखी है तो आप यह फिल्म जरूर देखेंगे, नहीं देखी है लेकिन अगर आप एक्शन फिल्में पसंद करते हैं तो इस फिल्म को देखने के बाद आप अवेंजर्स के फैन हो जाएंगे। हां, अगर आप एक्शन फिल्में नहीं पसंद करते हैं तो आप यह फिल्म मत देखिएगा।

मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार।