Hindi News Entertainment Movie Review AP Dhillon First Of A Kind

AP Dhillon First Of A Kind Review: कमाल की म्यूजिकल जर्नी, मगर नहीं जान सकेंगे रियल लाइफ में कैसे हैं एपी ढिल्लों

'एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ अ काइंड' सीजन 1 रिलीज हो गई है। लोगों को सीरीज का काफी इंतजार था। वो अपने फेवरेट सिंगर के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे। अब ऐसे में सीरीज लोगों को सिंगर की रियल लाइफ दिखाने में कितनी सफल रही ये बताते हैं।

Jaya Dwivedie 18 Aug 2023, 10:32:05 IST
मूवी रिव्यू:: AP Dhillon First Of A Kind
Critics Rating: 3 / 5
पर्दे पर: 18/08/2023
कलाकार:
डायरेक्टर: जय अहमद
शैली: डॉक्यूमेंट्री सीरीज
संगीत: .........

'एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ अ काइंड' सीजन 1 आज यानी 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। चार एपिसोड्स वाली ये सीरीज पंजाबी पॉप सिंगर एपी ढिल्लों के असल जीवन पर आधारित है। सीरीज एपी ढिल्लों की जिंदगी से जुड़ी कई छोटी-छोटी चीजों को रेखांकित करती है, जिसके बारे में उनके डाई-हार्ड फैंस को भी शायद ही मालूम होगा। सीरीज कितनी दमदार है और कितने सही तरीके से इस डाक्यूमेंट्री को फिल्माया गया है, ये जानने के लिए सीरीज देखने से पहले ही रिव्यू जान लें। 

पंजाब से निकलकर कैसे पहुंचे कनाडा
एपी ढिल्लों की जिंदगी को करीब से दिखाने वाली ये म्यूजिक डॉक्यूमेंट्री, उन्हें सिर्फ एक म्यूजीशियन और आइकन के रूप में नहीं दिखाती। एपी ढिल्लों की इस कहानी का पूरा फोकस ये दिखाने पर है कि वो बतौर एक इंसान कैसे हैं। सीरीज दिखाती है कि वो जमीन से जुड़े रहकर कैसे पॉपुलैरिटी की सीढ़ियां चढ़े। जय अहमद की सीरीज में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे गुरदासपुर का लड़का पंजाब से निकलकर दुनियाभर में पहचाना जाने वाला चेहरा बन गया। सीरीज में दिखाया गया कि वो पंजाब की गलियां छोड़ कैसे कनाडा पहुंचे और वहां खुद को म्यूजिक के नाम समर्पित कर दिया। ये स्टारडम का सफर काफी रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। 

कुछ ऐसी है कहानी
एपी ढिल्लों के जीवन पर आधारित इस सीरीज के चार एपिसोड्स की बात करें तो शुरू में काफी फोक्स्ड अप्रोच रही, जिसमें पॉपस्टार की जबरदस्त कामयाबी दिखाई गई। इन एपिसोड्स में निजि समस्याएं और चीजों से अंजान एक ऐसे लड़के को दिखाया गया है जो हर मुश्किल को पीछे छोड़कर स्टारडम तक पहुंचता है। इमोशनल मोमेंट्स को बहुत बारीकी से नहीं दिखाया गया, जो एक बड़ी कमी रही। सीरीज और बेहतर हो सकती थी अगर एपी ढिल्लों अपनी निजि जिंदगी से जुड़े कुछ इंटीमेट मोमेंट्स लोगों के साथ साझा करते। सीरीज में उनकी प्राइवेट लाइफ पर फोकस कम ही रहा।

सिद्धू मूसेवाला के लिए प्यार भी दिखाया गया
वैंकूवर में रोजर्स एरेना जैसे प्रसिद्ध स्थानों और लोलापालूजा इंडिया जैसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल में परफॉर्म कर के बड़ा नाम बनने के बाद भी एपी ढिल्लों जमीन से जुड़े रहे, उनके व्यवहार में कोई तबदीली नहीं आई और उनकी कोशिश हमेशा अपने लोगों को कुछ बेहतर देने की रही। पूरी डॉक्यूमेंट्री में उनकी विनम्रता और दूसरों के प्रति सम्मान झलकता है। इसका सीधा उदाहरण गायक सिद्धू मूसेवाला के प्रति उनका प्रेम है, जो सीरीज में दिखाया गया है।  

देखने को मिलती है दोस्ती की झलक
सभी चार एपिसोड्स में एपी ढिल्लों की कुछ लोगों से खास बॉन्ड पर फोकस किया गया। खास तौर पर वो लोग जो उनकी म्यूजिकल जर्नी में उनके साथ खड़े रहे। उनके संबंधों को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। इन खास लोगों में गुरिंदर गिल, गीतकार शिंदा काहलों और निर्माता Gminxr शामिल हैं। केविन और हरमन अटवाल से उनकी इमोशनल बॉन्ड को दिखाया गया है। ये दोनों ही शख्स उनके म्यूजिकल इनेंट के प्रबंध देखते हैं। इन लोगों से अलग तरीके का जुड़ाव सीरीज को एक भावनात्मक एंगल देता है। 

पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदासपुर के साधारण से अमृतपाल सिंह ढिल्लों की कहानी  गुरिंदर गिल, शिंदा काहलों और ग्मिनक्सर से अटूट दोस्ती के साथ आगे बढ़ती है। यूट्यूब पर सफल ट्रैक 'फेक' अपलोड करने से लेकर 'ब्राउन मुंडे' के साथ पॉपुलैरिटी हासिल करने की जर्नी में वो किस दृढ़ता के साथ डटे रहे इसकी पूरी झलक देखने को मिलती है। 

सीरीज से गायब हैं पर्सनल मोमेंट्स
डॉक्यूमेंट्री में एपी ढिल्लों अपने  संघर्षों पर बात करते हैं। वो बताते हैं की उनकी जिंदगी को सही आकार देने में उनके पिता और दादी की भूमिका कैसी थी। उनके परिवार से उनका रिश्ता देख आप काफी इमोशनल हो सकते हैं। ये पल देखने के बाद आपके मन में उनके बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा जरूर पैदा होगी। इसके साथ ही उनके स्ट्रगल्स को देखकर आप सहानुभूति का अहसास भी करेंगे। पर्सनल लाइफ के एक छोटे से हिस्से के सिवा सीरीज में और कुछ खास देखने को नहीं मिलता । ये सीरीज का सबसे निगेटिव पॉइंट है। जो लोग एपी ढिल्लों की जिंदगी के बारे में विस्तार से जानना चाहते उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। सीरीज म्यूजिकल जर्नी के सिवा एपी ढिल्लों की जिंदगी के कोई खास पन्ने नहीं खोलती। 

ये भी पढ़ें: महिला को शादी का वादा करके दो बार प्रेग्नेंट करने वाले एक्टर की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश

KBC 15: उत्तर प्रदेश के 'बिहार' से आए कंटेस्टेंट ने इस सवाल के आगे टेके घुटने! लाइफ लाइन होते हुए नहीं दिया जवाब