A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एमी अवॉर्ड्स 2024 में गूंजा 'शोगुन' का नाम, बेस्ट एक्टर से एक्ट्रेस तक, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2024 में गूंजा 'शोगुन' का नाम, बेस्ट एक्टर से एक्ट्रेस तक, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं की घोषणा का इंतजार अब खत्म हो चुका है। 'शोगुन' और 'द बियर' का नाम छाया रहा और इन फिल्मों ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। अब विजेताओं के नाम की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है, डालें एक नजर-

Emmy Awards 2024- India TV Hindi Image Source : X एमी अवॉर्ड्स के विजेता।

76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी की भी घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ ही पता चल गया है कि किन फिल्मों का जलवा रहा है। रविवार को लॉस एंजिल्स में इनकी घोषणा की गई है। इस साल 'शोगुन', 'द बियर' और 'बेबी रेंडीयर' का नाम छाया रहा। जेरेमी एलन व्हाइट ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें ये एक कॉमेडी सीरीज के लिए मिला है। एन्ना सवाई को बेस्ट एक्ट्रेक का अवॉर्ड मिला। वो भी शोगुन में नजर आई थीं। इसके अलावा भी लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। ऐसे में आपके लिए अलग-अलग कैटेगरी की पूरी लिस्ट सामने है, डालें एक नजर-

विजेताओं की लिस्ट

  • बेस्ट ड्रामा- शोगुन 
  • बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सनाडा (शोगुन के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एन्ना सवाई (शोगुन के लिए)
  • सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- बिल्ली क्रुडुप (द मॉर्निंग शो के लिए)
  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकि (द क्राउन के लिए)
  • गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- नेस्टर कार्बोनेल (शोगुन के लिए)
  • गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- आइकेला कोल (मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ)
  • बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर फ्रेड्रिक ईओ टोय)
  • बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- स्लो हॉरसेज (राइटर- विल स्मिथ)
  • बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स)
  • बेस्ट टीवी मूवी- क्विज लेजी (हूलू)
  • बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिचर्ड गाद्द (बेबी रेंडीयर के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जोडी फॉस्टर (ट्रू डिटेक्टिव नाइट कंपनी के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- लमोरन मोरिस (फर्गो के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जेस्सिका गन्निंग (बेबी रेंडीयर के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्शन लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिप्ले (नेटफ्लिक्स) (डायरेक्टर- स्टीवेन जीलियन)
  • बेस्ट राइटिंग लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज-  बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स) (राइटर- रिचर्ड गाद्द)
  • बेस्ट कॉमेडी सीरीज- हैक
  • लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- जैरेमी एलन व्हाइट (द बीयर के लिए)
  • लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट (हैक्स के लिए)
  • सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- इबन मॉस बचराच (द बीयर के लिए)
  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- लिजा कोलन जयास (द बीयर के लिए)
  • गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- जॉन बर्नथाल (द बीयर के लिए)
  • गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जैमी ली कर्टिस (द बीयर के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्शन मूवी कॉमेडी सीरीज- द बीयर (डायरेक्टर- क्रिस्टोफर स्टोरर)
  • बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- हैक (राइटर- लुसिया अनिलो, पॉल डब्लू, जेन स्टेटस्की)
  • बेस्ट होस्ट (रिएलिटी शो)- एलन कम्मिंग (द ट्रेटर्स के लिए)
  • बेस्ट होस्ट (गेम शो)- पैट सजाक (वील ऑफ फॉर्चयून के लिए)
  • बेस्ट रिएलिटी प्रोग्राम - शार्क टैंक