A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड Golden Globe Awards 2024 में किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां है विनर्स की फुल लिस्ट

Golden Globe Awards 2024 में किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां है विनर्स की फुल लिस्ट

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का बीती शाम कैलिफोर्निया में आगाज किया गया। बीते साल की सबसे लोकप्रिय फिल्मों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया,जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' का दबदबा रहा।इसके अलावा भी कई फिल्मों ने इस अवार्ड शो में बाजी मारी है।यहां देखें पूरी लिस्ट।

Golden Globe Awards 2024- India TV Hindi Image Source : DESIGN यहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में 7 जनवरी को इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया।  यह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 81वां एडिशन है। इसे स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जो कोय ने होस्ट किया। इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' का दबदबा रहा। इस फिल्म को अलग-अलग आठ कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था। बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म सहित इसने कुल पांच अवॉर्ड जीते। इसके अलावा किलर्स ऑफ द फ्लाॅवर मून, पास्ट लाइव् और पुअर थिंग्स जैसी फिल्मों ने बाजी मारी। सबसे ज्यादा नॉमिनेशन इन्हीं फिल्मों को मिले हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक का अवॉर्ड किसने जीता है। 

देखिए किसे मिला किस कैटेगिरी में अवॉर्ड

 

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल अभिनेत्री- किलर ऑफ द मून के लिए लिली ग्लैडस्टोन
  • बेस्ट फ़िल्म (म्यूज़िकल/कॉमेडी)- पुअर थिंग्स
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स 
  • बेस्ट अभिनेता (संगीत/कॉमेडी)- द होल्डओवर के लिए पॉल जियामाटी
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- 'सक्सेशन' के लिए सारा स्नूक
  • बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी)- द बियर
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़, टीवी फ़िल्म- बीफ़
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी
  • बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन
  • बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन,  किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन 
  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ,  ‘द होल्डओवर्स’ के लिए
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
  • बेस्ट परफॉर्मेंस  इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज - एनाटॉमी ऑफ द फॉल
  • टीवी सीरीज में बेस्ट सहायक अभिनेता- उत्तराधिकार के लिए मैथ्यू मैकफैडेन
  • टीवी सीरीज में बेस्ट सहायक अभिनेत्री- एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन
  • बेस्ट सहायक अभिनेता- ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी
  • बेस्ट सहायक अभिनेत्री- द होल्डओवर्स के लिए डा'वेन जॉय रैंडोल्फ

ये भी पढ़ें:

PM Modi को भाया ये राम गीत, इन कलाकारों की तारीफ में किया पोस्ट शेयर

Ayodhya Ram Mandir के लिए सुपरस्टार चिरंजीवी का होगा खास योगदान, किया ये बड़ा एलान