A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड Russia Ukraine War: कीव पर रूसी रॉकेट हमले में यूक्रेन की मशहूर एक्‍ट्रेस की मौत

Russia Ukraine War: कीव पर रूसी रॉकेट हमले में यूक्रेन की मशहूर एक्‍ट्रेस की मौत

यूक्रेनी राजधानी से प्रकाशित अंग्रेजी भाषा के दैनिक कीव पोस्ट पर अपनी रिपोर्ट के आधार पर, डेडलाइन ने कहा कि श्वेत्स ने दशकों तक थिएटर और फिल्म में काम किया था

Oksana Shvets- India TV Hindi Image Source : ANI Oksana Shvets

Highlights

  • श्वेत्स का जन्म 10 फरवरी, 1955 को हुआ था।
  • उन्होंने इवान फ्रेंको थिएटर और कीव स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर आर्ट्स में थिएटर स्टूडियो से स्नातक किया था।

यूक्रेन की विख्यात अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है। यंग थियेटर ने यह जानकारी दी।

वह कथित तौर पर 67 वर्ष की थीं। यूक्रेनी राजधानी से प्रकाशित अंग्रेजी भाषा के दैनिक कीव पोस्ट पर अपनी रिपोर्ट के आधार पर, डेडलाइन ने कहा कि श्वेत्स ने दशकों तक थिएटर और फिल्म में काम किया था और उनके इन्हीं प्रयासों की वजह से उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक प्राप्त हुआ था, जिसका शीर्षक मोटे तौर पर अनुवादित है- यूक्रेन के सम्मानित कलाकार।

यह सम्मान केवल देश के सबसे कुशल कलाकारों में से एक को दिया जाता है। यह वर्णन करने से पहले कि अभिनेत्री की मृत्यु कैसे हुई, अपनी घोषणा में, यंग थियेटर ने श्वेत्स के निधन पर अपूरणीय दु:ख व्यक्त किया।

श्वेत्स का जन्म 10 फरवरी, 1955 को हुआ था। उन्होंने इवान फ्रेंको थिएटर और कीव स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर आर्ट्स में थिएटर स्टूडियो से स्नातक किया था। यंग थिएटर के साथ अपने समय के अलावा, श्वेत्स ने टेरनोपिल म्यूजिक एंड ड्रामा थिएटर और कीव थिएटर में काम किया था।

इनपुट - आईएएनएस

यश के फैंस के लिए खुशखबरी, 'केजीएफ चैप्टर 2' का पहला गाना 'तूफान' इस दिन होगा रिलीज

 निधन के बाद जन्मदिन पर रिलीज हुई पुनीत राजकुमार की फिल्म 'जेम्स' 

'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y सिक्योरिटी