A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड Avatar Trailer: 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का नया ट्रेलर आउट, देख कर रह जाएंगे दंग

Avatar Trailer: 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का नया ट्रेलर आउट, देख कर रह जाएंगे दंग

Avatar Trailer: साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने पूरी दुनिया में धूम मचाई दी थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' पूरे 13 साल बाद रिलीज होने जा रहा है।

Avatar the way of water- India TV Hindi Image Source : AVATAR_THE.WAY.OF.WATER Avatar the way of water

Avatar Trailer: अब आपका इंतजार खत्म साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' (Avatar) ने पूरी दुनिया में धूम मचाई दी थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) पूरे 13 साल बाद रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का लोगों ने 13 साल इंतजार किया है, जेम्स कैमरून (James Cameron) की अपकमिंग फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो पहले पार्ट से भी ज्यादा शानदार है।

जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन (Directions) में साल 2009 में आई हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) दुनिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पहले पार्ट के बाद दुनियाभर के दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (Avatar: The Way Of Water) का एक नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 

2 नवंबर को यूट्यूब पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी दमदार नजर आता है। फिल्म का ट्रेलर देख उसके वीएफएक्स (VFX) और अंडरवाटर सीन का अंदजा लगाया जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और फिल्म के सीन भी काफी रोचक हैं। फिल्म के रिलीज डेट की बता करें तो 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इन भाषाओं में होगी रिलीज
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way Of Water) भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ कई रिजनल भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं। अब देखना ये है की क्या ट्रेलर की तरह यह फिल्म भी अपना जलवा दिखा पाएंगी, क्या पहले पार्ट की तरह जबरदस्त कमाई कर पाएंगी। फिलहाल तो 16 दिसंबर का इतंजार है।

ये भी पढ़ें-

Mili Review: सस्पेंस ड्रामा का फिल्म में मिलेगा डोज, मौत के साथ लड़ रही हैं जाह्नवी कपूर

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर सुसाइड का दबाव बनाने का गंभीर आरोप

Chhavi Mittal: टीवी एक्ट्रेस को दिखा UFO! VIDEO शेयर करके बोलीं- कसम से एलियन देखा