A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड वैश्विक फिल्म जगत ने मिलोस फॉरमैन को श्रद्धांजलि दी

वैश्विक फिल्म जगत ने मिलोस फॉरमैन को श्रद्धांजलि दी

ऑस्कर विजेता निर्देशक मिलोस फॉरमैन का इस सप्ताह निधन हो गया था। मिलोस को फिल्म 'वन फ्लयू ओवर द कुक्कू नेस्ट' के लिए 1975 में और 'अमेड्यूस' के लिए 1984 में ऑस्कर मिला था।

<p>milos forman</p>- India TV Hindi milos forman

लॉस एंजेलिस: ऑस्कर विजेता निर्देशक मिलोस फॉरमैन को दुनियाभर के कई देशों की फिल्म बिरादरी की हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। मिलोस का इस सप्ताह निधन हो गया था। 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, चेक गणराज्य मूल के फिल्मकार को सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने याद किया। मिलोस को फिल्म 'वन फ्लयू ओवर द कुक्कू नेस्ट' के लिए 1975 में और 'अमेड्यूस' के लिए 1984 में ऑस्कर मिला था।

कान्स के पूर्व अध्यक्ष गिलेस जैकब ने फॉरमैन के बारे में कहा, "उन्हें काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे। उन्हें बीयर, टेनिस, कान्स पसंद था। वह हमेशा सच बोलते थे। मिलोस हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।"

अभिनेता एंटोनियो बांदेरस ने ट्वीट कर कहा, "मिलोस फॉरमैन हमें छोड़कर चले गए। छायांकन के धुरंधर। मानवीय संवेदनाओं को पर्दे पर दिखाने में उन्हें महारत हासिल थी।"

ब्रिटेन के निर्देशक एवं लेखक एडगर राइट ने कहा कि फॉरमैन ने फिल्मों से जबरदस्त छाप छोड़ी है।