A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एना को क्यों हुआ क्रिस प्रैट से प्यार '

एना को क्यों हुआ क्रिस प्रैट से प्यार '

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एना फेरिस का कहना है कि उन्हें अपने पति अभिनेता क्रिस प्रैट से तब प्यार हो गया, जब उन्हें यह पता चला कि क्रिस भी उनकी तरह मरे हुए कीट-पतंगों को

एना फेरिस क्यों करती...- India TV Hindi एना फेरिस क्यों करती है क्रिस से प्यार ?

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एना फेरिस का कहना है कि उन्हें अपने पति अभिनेता क्रिस प्रैट से तब प्यार हो गया, जब उन्हें यह पता चला कि क्रिस भी उनकी तरह मरे हुए कीट-पतंगों को संग्रह करते हैं। अमेरिकी टीवी टॉक शो 'द लेट लेट शो' में एना ने कहा, "मैं मरे हुए कीट पतंगों को जमा करती हूं..जब क्रिस और मैंने डेटिंग शुरू की, तब एक बार उन्होंने मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया था और उनके पास भी मरे हुए कीट पतंगों का संग्रह था।"

एना ने बताया, "इस तरह मुझे एहसास हुआ कि मैं क्रिस से प्यार करती हूं, वही मेरे सपनों के राजकुमार हैं और मैंने रोना शुरू कर दिया।।"

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, क्रिस ने कहा कि एक दूसरे का जीवनसाथी बनना उनका भाग्य था।