A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड यूके स्टैंडअप कॉमेडियन Ian Cognito का स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान निधन

यूके स्टैंडअप कॉमेडियन Ian Cognito का स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान निधन

ब्रिटिश स्टैंडअप कॉमेडियन Ian Cognito का स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान निधन हो गया।

 Ian Cognito- India TV Hindi   Ian Cognito  

ब्रिटिश स्टैंडअप कॉमेडियन Ian Cognito का स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान निधन हो गया। साउथ सेंट्रल एंबुलेंस सर्विस ने शुक्रवार को कहा कि डॉक्टरों को साउथ इंग्लैंड के बिसेस्टर के एक क्लब में गुरुवार को बुलाया गया था और दुर्भाग्यवश एक मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उनकी मौत रहस्यमयी नहीं है।

शो के आयोजक एंड्रू बर्ड ने बीबीसी से कहा कि जब Ian Cognito बैठे और चुप हो गए तो मेरे सहित वहां मौजूद सभी लोगों को लगा कि वह मज़ाक कर रहे हैं।

Ian Cognito का असली नाम पॉल बरबेरी था। एंटरटेनर जीमी कार ने Ian Cognito की मौत पर ट्वीट किया।

लिटिल ब्रिटेन के स्टार मैट लुकस ने भी ट्वीट किया।

Also Read:

LKG एक्टर जेके रितेश का 46 साल की उम्र में निधन

प्रियंका चोपड़ा के बाद क्या आलिया भट्ट कर रही हैं हॉलीवुड जाने की तैयारी?

प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कैलिंग साथ में बनाएंगी वेडिंग कॉमेडी फिल्म