लॉस एंजिलिस: हाल ही में आयोजित किए 59वें वार्षिक ग्रैमी अवार्डस में ट्वेन्टी वन पायलट्स की लोकप्रिय जोड़ी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लेकिन यह उस समय दिलचस्प हो गया जब अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार के लिए बिना पेंट पहने ही मंच पर पहुंच गई। स्ट्रेस आउट के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ पॉप जोड़ी: समूह प्रस्तुति श्रेणी में पुरस्कार की घोषणा होते ही टेलर जोसफ और जोश डन ने सीट से खड़े होकर अपनी पेंट उतार दी और अपने बॉक्सर्स में ही स्टेज पर गए।
इसे भी पढ़े:-
अपने भाषण में टेलर ने कहा, “यह कहानी कुछ साल पहले ओहायो के कोलंबस में शुरू हुई थी। जोश के जुड़ने से पहले, जब मैं संगीत से पैसे कमा पाता था।“
उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें फोन किया और कहा जोश क्या तुम मेरे किराए के घर में आकर ग्रैमी देखना चाहोगे? जब हम ग्रैमी देख रहे थे तो हमने नोटिस किया कि हम सब अंडरवियर में थे और सच में उस समय जब हम कुछ नहीं थे तब जोश ने मुझे कहा अगर हम ग्रैमी समारोह में जाएंगे और अगर हमने ग्रैमी जीता तो हम ऐसे ही उसे लेंगे।“