लॉस एंजेलिस: मंगल ग्रह विषय पर बनी हॉलीवुड फिल्म 'द मार्टियन' का अमेरिका और कनाडा में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई का सफर जारी है। सप्ताहांत पर इसकी कमाई करीब 3.7 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। फिल्म में अभिनेता मैट डैमन एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में हैं,जो मंगल ग्रह पर किसी कारणवश अकेला फंस जाता है। यह 10 दिनों में 10.87 करोड़ डॉलर कमाकर इस सप्ताहांत में 10 करोड़ डॉलर से अधिक कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 'द मार्टियन' अंतरिक्ष विषय पर बनी चर्चित फिल्म 'इंटरस्टेलर' (2014) की कमाई से 12 फीसदी आगे चल रही है, जिसने रिलीज होने के 10 दिन बाद 9.69 करोड़ डॉलर कमा लिए थे और 'ग्रैविटी' (2013) से 11 फीसदी पीछे चल रही है, जिसने रिलीज के 10 दिन बाद 12.23 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली थी।
एडम सैंडलर की 'होटल ट्रांसिलवैनिया 2' सप्ताहांत के दौरान 2.03 करोड़ डॉलर कमाकर दूसरे पायदान पर है। वार्नर ब्रदर्स की 'पैन' अपने शुरुआती सप्ताहांत में करीब 1.55 करोड़ डॉलर कमाकर तीसरे पायदान पर है।
इस सप्ताह की 10 सर्वाधिक चर्चित फिल्मों में 'द इंटर्न' (87 लाख डॉलर), 'सिकरियो' (74 लाख डॉलर), 'मेज रनर : द स्कॉर्च ट्रायल्स' (53 लाख डॉलर), 'द वॉक' (37 लाख डॉलर), 'ब्लैक मास' (31 लाख डॉलर), 'एवरेस्ट' (30 लाख डॉलर) और 'द विजिट' (24 लाख डॉलर) हैं।