A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड चीनी बॉक्सऑफिस पर सबसे आगे निकली 'एंग्री बर्ड्स'

चीनी बॉक्सऑफिस पर सबसे आगे निकली 'एंग्री बर्ड्स'

हॉलीवुड एनिमेटिड फिल्म 'द एंग्री बर्ड्स मूवी' फिल्म रिलीज की शुरुआत से अपना जादू दुनियाभर में चलाती आ रही है

angry- India TV Hindi angry

बीजिंग: हॉलीवुड एनिमेटिड फिल्म 'एंग्री बर्ड्स मूवी' फिल्म रिलीज की शुरुआत से अपना जादू दुनियाभर में चलाती आ रही है और अब इसने चीन के बॉक्सऑफिस पर कब्जा अपना कब्जा कर लिया है। फिल्म ने चीन में अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 19.6 करोड़ युआन (29.9 करोड़ डॉलर) की कमाई की। 'चाइना फिल्म न्यूज' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसने 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' से चीनी सिनेमा की 'सबसे चर्चित फिल्म' होने की उपाधि छीन ली है। (17:04)

इसे भी पढ़े:- 'द एंग्री बर्डस मूवी' ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मचाया धमाल

डिजनी की 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' दो सप्ताहों तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद अब खिसकर दूसरे पायदान पर आ गई है। छह मई को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 11.59 अरब युआन की कमाई कर चुकी है।

अपने पहले सप्ताहांत में 6.4 करोड़ युआन कमाकर 'द डाइवर्जेट सीरीज : अलिजन्ट' तीसरे स्थान पर है, जिसमें अभिनेत्री शैलेन वूडली व अभिनेता थियो जेम्स मुख्य भूमिका में हैं। घरेलू फिल्म 'सान्ग ऑफ द फोनिक्स' पिछले सप्ताह की 3.7 करोड़ युआन कमाई के साथ चौथे स्थान पर है। छह मई को रिलीज होने के बाद इसने 6.33 करोड़ युआन कमाए। पांचवें पायदान पर घरेलू रोमांटिक फिल्म 'फाइंडिंग मिस्टर राइट 2' है, जो 29 अप्रैल को रिलीज होने के बाद 7.57 करोड़ युआन कमा चुकी है।