लांस एंजेलिस: अभिनेत्री स्टेफनी डेविस ने बताया कि वह आठ सप्ताह पहले जन्मे अपने बेटे केबेन-एल्बी के साथ मातृत्व का आनंद ले रही हैं। केबेन, स्टेफनी और उनके प्रेमी जेरेमी मैककोनेल की पहली संतान है।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, डेविस ने 'शोबीज शो' पर अपने मां बनने के अनुभव का खुलासा किया। डेविस ने कहा, "यह पागलपन है क्योंकि इसके यहां आने से पहले के जीवन को मैं याद नहीं रख सकती।" उन्होंने कहा, "यह आनंददायक है। यह छोटा-सा बच्चा केवल आप पर निर्भर है। मां बनकर अच्छा लग रहा है। यह अद्भुत है।"
स्टेफनी ने अपनी आगामी ऑटोबायोग्राफी के बारे में भी बात की। इसमें मनोरंजन-जगत की उनकी यात्रा को दर्शाया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह ईमानदारी से उनके जीवन पर आधारित है।