A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 'शेरलॉक होम्स 3’ अब 2021 में होगी रिलीज

'शेरलॉक होम्स 3’ अब 2021 में होगी रिलीज

‘शेरलॉक होम्स’ (2009) और ‘शेरलॉक होम्स: ए गेम्स ऑफ शेडोज’ (2011) का निर्देशन गाय रिची ने किया था।

<p>'शेरलॉक होम्स 3’ </p>- India TV Hindi 'शेरलॉक होम्स 3’ 

‘शेरलॉक होम्स 3’ का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख अब आगे खिसक गई है। 

‘वैरायटी’ के अनुसार रॉबर्ट डाउनी और जूड लॉ की ‘शेरलॉक होम्स’ फिल्म सीरीज का तीसरा संस्करण पूर्व निर्धारित तिथि 25 दिसंबर 2020 की जगह अब 22 दिसंबर 2021 को रिलीज होगा। फिल्म के तीसरे हिस्से में रॉबर्ट और जूड फिर साथ दिखाई देंगे। 

‘शेरलॉक होम्स’ (2009) और ‘शेरलॉक होम्स: ए गेम्स ऑफ शेडोज’ (2011) का निर्देशन गाय रिची ने किया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीरीज के तीसरे हिस्से का निर्देशन भी वही करेंगे या नहीं।