A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड बेटे को कोरोना से जूझता देख हॉलीवुड सिंगर पिंक को आने लगे थे 'पैनिक अटैक'

बेटे को कोरोना से जूझता देख हॉलीवुड सिंगर पिंक को आने लगे थे 'पैनिक अटैक'

जब उनका बेटा जेमसन कोरोना वायरस से जूझ रहा था तो उन्हें 'पैनिक अटैक' आने लगे थे, उन्हें घबराहट महसूस होती थी, क्योंकि वह इस बात को लेकर तनाव में थीं कि कहीं उनके बेटे को कुछ हो न जाए।

<p>बेटे को कोरोना से...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM PINK बेटे को कोरोना से जूझता देख हॉलीवुड सिंगर पिंक को आने लगे थे 'पैनिक अटैक'

लॉस एंजेलिस:  अमेरिकी गायिका पिंक का कहना है कि जब उनका बेटा जेमसन कोरोना वायरस से जूझ रहा था तो उन्हें 'पैनिक अटैक' आने लगे थे, उन्हें घबराहट महसूस होती थी, क्योंकि वह इस बात को लेकर तनाव में थीं कि कहीं उनके बेटे को कुछ हो न जाए।

पिंक ने इंस्टाग्राम वाइव पर थेरेपिस्ट वेनेसा इन के साथ बातचीत में कहा कि अलग लोगों में अलग तरह की घबराहट होती है, पैनिक अटैक आते हैं।उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ फोन पर बात कर रही थी और मुझे पहला पैनिक अटैक आया और यह उस समय आया जब मैं जेमसन को लेकर वास्तव में काफी डरी हुई थी।"

गायिका ने अपने पैनिक अटैक को दूर करने का श्रेय वेनेसा इन को दिया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)